दीपक कुमार त्यागी
देश का आम जनमानस व सभी दलों के राजनेता और कार्यकर्ता लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनावों को मनाने के लिए बड़े ही धूमधाम से तैयारी कर रहे हैं। हर तरफ चुनावी चौपालें सजी हुई हैं, देश के आम व खास सभी वर्ग के लोगों के बीच लोकसभा चुनावों को लेकर के राजनीतिक चर्चाओं का होना रोजमर्रा की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। इसलिए ही हमारे सम्मानित पाठकों के लिए वरिष्ठ पत्रकार दीपक कुमार त्यागी ने चर्चा की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा से विस्तार से चुनावों पर चर्चा की, उस चर्चा के कुछ महत्वपूर्ण अंश हमारे सभी सम्मानित पाठकों के लिए पेश हैं –
सवाल – गाजियाबाद लोकसभा चुनाव के लिए आपकी क्या रणनीति है?
जवाब – चुनावों के मद्देनजर ही हमने हर बूथ पर 60 वोटों पर एक पन्ना प्रमुख की नियुक्ति की है। हमारे पन्ना प्रमुख व कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रचार करने में लगें हुए हैं। वहीं प्रत्याशी अतुल गर्ग के द्वारा लोकसभा क्षेत्र में सभाएं व डोर टू डोर तूफानी दौरा लगातार किया जा रहा है। भाजपा के शीर्ष नेताओं के क्षेत्र में निरंतर कार्यक्रम हो रहे हैं। जिससे हमारे सभी कार्यकर्ताओं में भारी जोश है। जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व प्रदेश अध्यक्ष भुपेंद्र चौधरी जी अभी तक दो बार आ चुके हैं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी अतुल गर्ग के नामांकन के समय आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं शहर में एक विशाल ऐतिहासिक भव्य रोड़ शो कर चुके हैं। हम रिकॉर्ड मतों से अतुल गर्ग को जीताने के लिए बनायी गयी अपनी रणनीति पर चरणबद्ध तरीके से निरंतर काम कर रहे हैं, जिसके दम पर हमारा प्रत्याशी भारी मतों से विजय हासिल करेगा।
सवाल – क्षेत्र के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की क्या रणनीति है?
जवाब – क्षेत्र के विकास में हमारा हमेशा अनमोल योगदान रहा है। हमने क्षेत्रवासियों के जीवन को सरल बनाने के लिए जनहित के बहुत सारे कार्य किये है, हमारी सरकार ने गाजियाबाद क्षेत्र को हिंडन एयरपोर्ट, रैपिड रेल, डीएमई जैसा एक्सप्रेसवे, दिल्ली-देहरादून हाइवे जैसी विकास की बेहद महत्वपूर्ण योजनाओं का तोहफा दिया है। हमारी योजना है कि भविष्य में क्षेत्र को प्रदूषणमुक्त करा जाये, हिंडन नदी को स्वच्छ किया जाये, क्षेत्र में सरकारी स्कूल व कॉलेज खोले जाये, क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल के लिए गंगाजल की आपूर्ति की जाये और गाजियाबाद क्षेत्र के विश्वस्तरीय विकास के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जाये।
सवाल – लोकसभा चुनाव के इस समर में आप भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को कहां खड़ा पाते हैं?
जवाब – भाजपा के प्रत्याशी अतुल गर्ग सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं, क्षेत्र में भाजपा व अतुल गर्ग के पक्ष में लहर चल रही है।
सवाल – भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग का धौलाना विधानसभा क्षेत्र में विरोध की खबरों पर आपके क्या विचार है?
जवाब – धौलाना क्षेत्र में कुछ लोगों में थोड़ी बहुत नाराजगी है, जिसको शीर्ष नेता दूर करने में लगे हुए हैं, लेकिन धौलाना क्षेत्र में अतुल गर्ग को जनता का अपार जनसमर्थन मिलने के चलते मुझे पूरा विश्वास है कि अतुल गर्ग इस क्षेत्र में भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं।
सवाल – सुना है कि त्यागी समाज में भी कुछ नाराजगी व्याप्त है?
जवाब – यह कोरी अफवाह है, त्यागी समाज की भाजपा से कोई नाराज़गी नहीं है, वह हमेशा देशहित को ध्यान में रखकर के भाजपा के पक्ष में खुलकर के मतदान करते हैं, विरोध का यह दुष्प्रचार कुछ विपक्षियों की चाल है, वह जात-पात के नाम पर कुछ लोगो को बरगला करके भाजपा का विरोध करवाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसको जनता ने विफल कर दिया है। क्योंकि देश की देवतुल्य जनता यह जानती है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कभी भी जात-पात का बहाना बनाकर के किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भेदभाव नहीं किया, उन्होंने बिना भेदभाव के देश में सबका विकास करने कार्य किया है।
सवाल – मुस्लिम समुदाय का आपको क्या रुख नज़र आ रहा है?
जवाब – अबकी बार मुस्लिम समाज के बहुत सारे लोगों का रुझान भारतीय जनता पार्टी की तरफ़ नज़र आ रहा है। इस बार पसमांदा मुस्लिम समाज के साथ-साथ मुस्लिम समाज के अन्य लोगों की वोट भी भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को मिलेंगी।
सवाल – विपक्षियों का आरोप है कि जनपद के अधिकांश पदों पर भाजपा के लोग काबिज़ होने के बाद भी जनपद विकास से वंचित क्यों?
जवाब – विकास नहीं होने की बात कहना विपक्षियों का वोटरों को बरगलाने का षड़यंत्र है। भाजपा सरकार में कई हजार करोड़ रुपए के छोटी व बड़ी विकास की परियोजनाओं के काम गाजियाबाद जनपद में पूरे हुए हैं। हमारे सभी जनप्रतिनिधि जनहित में विकास की योजनाओं को बनाकर उन्हें धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए दिन-रात काम करते रहते हैं। जनपद में विकास की यह गति अबकी बार मोदी सरकार के आने के बाद और तेज नज़र आयेगी।
सवाल – क्षेत्र के पूर्व सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल डॉक्टर वीके सिंह का चुनाव प्रचार में नज़र नहीं आने का क्या कारण है?
जवाब – यह बात एकदम ग़लत है, वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के रोड़ शो में मौजूद रहे थे।
सवाल – क्या जनरल वीके सिंह की चुनाव प्रचार में अनुपस्थित खामियाजा भाजपा प्रत्याशी को उठाना पड़ सकता है?
जवाब – यहां किसी भी व्यक्ति की अनुपस्थिति वाली कोई बात नहीं है, भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को देवतुल्य कार्यकर्ताओं व सभी नेताओं का पूरा सहयोग मिल रहा है, जिसके दम पर ही अबकी बार 400 पार का नारा साकार होगा और अतुल गर्ग भी रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे।
सवाल – इस बार चुनावों में आरएसएस के लोग कम सक्रिय नज़र आ रहे हैं, ऐसा क्यों है?
जवाब – आरएसएस के लोग कभी भी राजनीतिक रूप से सक्रिय नहीं होते हैं, वह तो लोगों के बीच जाकर केवल देशहित में मतदान करने की अपील करते हैं, जो वह निरंतर पूरी सक्रियता के साथ अब भी कर रहे हैं।
सवाल – क्या आपको नहीं लगता कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड़ शो बहुत जल्दी करवा दिया?
जवाब – ऐसा नहीं है, क्योंकि 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस था, उस दिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का गाजियाबाद में कार्यक्रम होना हम सभी के लिए एक बहुत बड़े सम्मान व गौरव की बात है। वैसे भी चुनावी समर के इस समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के देश में कार्यक्रम लगाना भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय का काम है।
सवाल – क्या आप गाजियाबाद शहर विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं, इस बात में कितना दम है?
जवाब – फिलहाल मेरा पूरा ध्यान लोकसभा के चुनावों में भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलवाने के लिए काम करना है, बाकि सब कुछ समय आने पर तय होगा, उस वक्त जो भी हाईकमान का निर्देश होगा वह हम सभी लोगों को एक अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में मान्य होगा।
सवाल – चुनावों के मद्देनजर आपका गाजियाबाद की सम्मानित जनता के लिए क्या संदेश है?
जवाब – मेरी जनपद के सम्मानित वासियों से विनम्र अपील है कि वह लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर के भागीदार बनें और आने वाली 26 अप्रैल को भारी संख्या में मतदान करें। वहीं मोदी व योगी सरकार के जनहित के कार्यों को ध्यान में रखते हुए, क्षेत्र के समुचित विकास के लिए रिकॉर्ड मतों से अतुल गर्ग को जिताने का कार्य करें और अबकी बार 400 पार के मोदी जी के दिये नारे के लक्ष्य को हासिल कराने में भागीदार बनें।