रोहित व सूर्य के सहारे मुंबई की कोशिश पंजाब को हरा जीत की राह पर लौटने की

With the help of Rohit and Surya, Mumbai tries to beat Punjab and return to the path of victory

  • पंजाब के रबाड़ा, अर्शदीप, करेन व हर्षल लेंगे मुंबई के शीर्ष क्रम का इम्तिहान
  • पंजाब के बल्लेबाजों के सामने चतुर बुमराह से पार पाने की चुनौती

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : लगातार तीन हार से आगाज करने के बाद अगले लगातार दो मैच जीत रोहित शर्मा के अविजित शतक के बावजूद अपने घर में मौजूदा चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) से पिछले मैच में 20 रन से हार राह भटकी मुंबई इंडियंस के सामने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के अहम क्रिकेट मैच मेरु पंजाब किंग्स को उसके घर मुल्लानपुर (मोहाली) के मैदान पर बृहस्पतिवार को हरा जीत की राह पर वापस लौटने की चुनौती है। पंजाब किंग्स ने भी मुंबई की तरह मौजूदा अब तक शुरू के अपने छह मैचों में मात्र दो ही मैच जीते हैं। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैचों में से तीन पंजाब किंग्स ने जीते। वहीं पिछले सीजन में पंजाब के खिलाफ अपने रिटर्न मैच सहित मुंबई इंडियंस ने दो मैच जीते हैं। सूर्य कुमार यादव और इशान किशन के तूफानी अद्र्धशतकों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को उसके घर मोहाली में पिछले सीजन में रिटर्न मैच में 214 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सात गेंदों के बाकी रहते छह विकेट से हराया था। सूर्य कुमार और इशान के सहारे मुंबई इंडियंस एक बार फिर पंजाब किंग्स को उसके घर में हरा जीत की राह पर लौटने की पुरजोर कोशिश करेगी।

मुंबई की ताकत उसके लिए पिछले मौजूदा सीजन में उसके लिए अब तक इकलौता शतक जडऩे वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, एक -एक अद्र्धशतक जडऩे वाले फिट होकर वापसी करने वाले 360 डिग्री सूर्य कुमार यादव , इशान किशन और तिलक वर्मा के साथ कप्तान हार्दिक पांडया ,टिम डेविड और रोमारियो शैफर्ड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज और मौजूदा सीजन मे रफ्तार के साथ धार दिखां दस विकेट चटका विकेट लेने में दूसरे स्थान पर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और नई गेंद से उनके जोड़ीदार दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज जेराल्ड कोइत्जी (9 विकेट) हैं। रोहित शर्मा से मौजूदा सीजन में कप्तानी की कमान संभालने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांडया अपनी ढीली बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ दिशाहीन कप्तानी के चलते सुनील गावसकर सहित पूर्व दिग्गजों की आलोचना झेल रहे हैं। अब छह मैचों में एक अद्र्धशतक तक को तरस गए हार्दिक पांडया मात्र तीन विकेट ही चटका पाए हैं। रबाडा के साथ नई गेंद से उनका साथ निभाने वाले बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह और सैम करेन जैसे पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाजों ने यदि पारी के शुरू में मुंबई के कप्तान रोहित, इशान, तिलक और सूर्य कुमार को सस्ते में पैवेलियन लौटा दिया तो फिर वह जरूर बड़े स्कोर को तरस सकती है। पंजाब के रबाडा, अर्शदीप, करेन और हर्षल पटेल बेशक मुंबई के शीर्ष क्रम का इम्तिहान ले सकते हैंँ।

अपने कप्तान विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के कंधे में चोट के चलते दस दिन क्रिकेट से दूर रहने के चलते कमजोर पड़ी पंजाब किंग्स मुंबई के खिलाफ गेंद से कारगर रहे रफ्तार के सौदागर कसिगो रबाडा (नौ विकेट), अर्शदीप सिंह(9 विकेट) और अब कप्तानी की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे ऑलराउंडर सैम करेन(आठ विकेट) और हर्षल पटेल (सात विकेट) की चौकड़ी के साथ बाएं हाथ के कंजूस स्पिनर हरप्रीत बराड़ (चार विकेट) और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टान से गेंद से बेहतर प्रदर्शन की आस में उतरेगी। शिखर धवन का चोट के चलते बाहर होना पंजाब किंग्स के लिए बेशक बड़ा झटका है क्योंकि शीर्ष क्रम में जॉनी बैरिस्टो (छह मैच, कुल 96 रन) एक अद्र्धशतक तक को तरस गए हैं। पंजाब को भी जीत की राह पर लौटना है उसके लिए एक एक अद्र्धशतक जडऩे नौजवान बल्लेबाज शाशांक सिंह (कुल 146 रन) और ऑलराउंडर सैम करेन ( 126) के साथ, लियाम लिविंगस्टन (कुल 104 रन), जॉनी बैरिस्टो (कुल 96 रन), जीतेश शर्मा और आशुतोष शर्मा को मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चतुराई और उनके यॉर्कर, कोइत्जी, आकाश मडवाल और कप्तान हार्दिक पांडया की रफ्तार और मूवमेंट से पार पाकर तेजी से रन बनाने होंगे। पंजाब के बल्लेबाजों के सामने खासतौर पर मुंबई के चतुर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ सूझबूझ दिखा उनसे पार पाने की चुनौती होगी।

पंजाब के नौजवान बल्लेबाज शाशांक सिंह ने अपने कप्तान शिखर के चोट के बाहर होने को झटका मानने के साथ टीम के नौजवान बल्लेबाजों के लिए खुद को साबित करने का मौका बताया है। पंजाब ने यदि मुंबई के कप्तान रोहित, उनके सलामी जोड़ीदार इशान , सूर्य कुमार और तिलक वर्मा को सस्ते में आउट कर पैवेलियन लौटा दिया और पारी के आखिर में विकेट चटकाने में चटकाने में माहिर हर्षल पटेल के साथ रबाड़ा ने संयम से कसी गेंदबाजी कर रोमारियो शेफर्ड और टिम डेविड पर लगाम लगाई तो फिर मुंबई की जीत की राह और मुश्किल हो जाएगी।

बृहस्पतिवार का मैच : पंजाब किंग्स वि. मुंबई इंडियंस, मुल्लानपुर , शाम साढ़े 7ाबजे से।