सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : चोट के चलते चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। चेन्नै ने चोट से बाहर हुए कॉनवे की जगह रिचर्ड ग्लीसन को आईपीएल के बाकी मैचों के लिए अपनी टीम के साथ जोड़ा है। कॉनवे पिछली दो आईपीएल सीजन में सीएसके के लिए खेले और इस दौरान 23 मैचों में नौ अर्द्बशतक ों सहित 924 रन बनाए और इसमें उनका सर्वोच्च स्कोर था 92*। कॉनवे के अंगूठे में लगी चोट अभी भी ठीक नहीं हो पाई है।
सीएसके ने ग्लीसन को अब आईपीएल के लिए बाकी मैचों के लिए उनके 50 लाख रुपये के रिजर्व प्राइस पर अपनी टीम से जोड़ा है। ग्लीसन ने इंग्लैंड के लिए छह टी-20 मैच खेले और 9 विकेट चटकाए।
कॉनवे को न्यूजीलैंड के लिए ऑकलैंड में इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में खेलते हुए अंगूठे में चोट लग गई और इसके बाद उनकी अंगूठे की सर्जरी हुई। सीएसके को पहले उम्मीद थी कि कॉनवे मई में आईपीएल के दूसरे हाफ तक फिट हो टीम से जुड़ जाएंगे लेकिन बदकिस्मती से हो नहीं सका और वह अब पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं।
दरअसल सीएसके लिए अब तक पांच मैचों में मौजूदा आईपीएल में सबसे ज्यादा दस विकेट चटकाने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज उसे 1 मई तक ही उपलब्ध हैं और इसके बाद उसे एक गेंदबाज की भी जरूरत होगी। 36 बरस के इंग्लैंड के ग्लीसन ने इंग्लैंड के लिए अपने अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट करियर का अगााज 34 बरस की उम्र में 2022 में भारत के खिलाफ किया और तब उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को आनन फानन में आउट कर सनसनी फैला दी थी। ग्लीसन अब तक आईपीएल में नहीं खेले हैं लेकिन हंड्रेड में बीपीएल और बीबीएल में एस 20 और आईएलटी20 में खेल चुके हैं।