रविवार दिल्ली नेटवर्क
लोक सभा चुनाव 2024 उत्तर पूर्वी दिल्ली से निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम चौरसिया क्षेत्र का दौर शुरू किए ।
बाते करते हुए बोले की मेरे आत्मीय जनों मैं आप सभी के आर्शीवाद व सहभागिता से लोकसभा चुनाव 2024 उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र दिल्ली से निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं।
वैसे चुनाव लड़ने का कुछ दलों के अध्यक्ष बार बार बोल रहे हैं, की मेरे दल से विक्रम लड़िए ,लेकिन लोकतंत्र बचाने और पार्टीलेस डेमोक्रेसी को जन जन तक पहुंचाने के लिए हम निर्दलीय प्रत्याशी आपके सहयोग से आपके आर्शीवाद से घर घर में बदलाव लाने के लिए प्रण ले लिया हूं ,ध्यातव्य हो की विक्रम अपने स्कूल समय से ही समाज के प्रति जागरूक रहे , बिहार से लेकर दिल्ली तक अलग अलग संस्थाओं के साथ जुड़कर सेवा करते रहे ,दिल्ली में आईएएस के तैयारी वक्त झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में रोशनी जलाते रहे अपने साथियों के साथ , लोगो के जीवन में रोशनी लाने के लिए अलग अलग आंदोलन करते रहे लेकिन कभी भी किसी राजनितिक दल के साथ नही जुड़े रहे बल्कि धारातल पर उतरकर जमीनी स्तर पर काम करते रहे हैं।
इनका ये भी बोलना है की 10 वर्षो से सांसद महोदय काम के प्रति लापरवाह रहे हैं ,आज जनता हिसाब मांग रही है
मेरा लड़ाई आप सभी के सहयोग से बढ़ती भेदभाव,धनबल, बाहुबल, तंत्रबल, मीडियाबल से है,मेरे पास सिर्फ आप लोगो द्वारा दिया गया हौंसला है इसे कम मत होने दिजिए।
आज लोकतंत्र पर बाहुबल,पूंजीवाद और कुछ घरानों का कब्जा हो गया है,वो आयेंगे चुनाव में आपका वोट खरीदने,लोकतंत्र और आपकी बोली लगाने,उसके बाद 5 वर्ष अपने धन को गुणा करेंगे,इस बार ये नहीं होने देना,अपने बच्चों को भी राजनीति में भेजिए सामूहिक जिम्मेदारी के साथ हम सभी मिलकर उत्तरी पूर्वी दिल्ली को बदल देंगे ।