- खलील, इशांत , मुकेश व कुलदीप यादव लेंगे हैदराबाद के बल्लेबाजों का इम्तिहान
- दिल्ली को जीतना है तो ऋषभ, स्टब्ज, पृथ्वी व फ्रेजर को खेलने होंगी बड़ी पारियां
- हेड, अभिषेक, क्लासेन व मरक्रम से दिल्ली को चौकस रहने की जरूरत
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भयंकर कार हादसे से उबर फिट हो करीब डेढ़ बरस बाद अपने जीवट से क्रिकेट मैदान पर कामयाब वापसी करने वाले ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स अपने छह में अब लगातार तीन कुल चार मैच जीतने वाली ट्रेविज हेड व अभिषेक शर्मा की विस्फोटक सलामी जोड़ी से सज्जित सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के विजयरथ को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 क्रिकेट में शनिवार को रोक आठ मैचों में लगातार तीसरी और कुल चौथी जीत के साथ अपनी स्थिति मजबूत करने के मकसद से उतरेगी। कप्तान ऋषभ पंत ने गजब के जज्बे से मैच दर मैच बेहतर प्रदर्शन कर दो अर्द्धशतक जड़ और बतौर विकेटकीपर जिस फुर्ती से खासतौर पर कैच लपकने के साथ बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव की गेंदों पर स्टंप किया उससे दिल्ली कैपिटल्स को मौजूदा आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जगी है। आईपीएल के तुरंत बाद वेस्ट इंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जगह पाने के त्रिकोणीय संघर्ष में ंकेएल राहुल व संजू सैमसन के रूप में मौजूदा त्रिकोणीय संघर्ष में ऋषभ पंत मैच को अपने दम पलटने की कूवत के कारण सबसे आगे चल रहे हैं। ऋषभ पंत मौजूदा संस्करण के बाकी मैचों में भी खासतौर पर बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी मजबूत करने का कोई मौका कतई गंवाना नहीं चाहेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत उसके लिए एक शतक और एक अर्द्धशतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज ट्रेविज हेड(5 मैच, कुल 235 रन) और लगातार सधा प्रदर्शन करने वाले तीन अर्द्धशतक जड़ चुके बेहतरीन फिनिशर विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (253 रन), अपने नए विस्फोटक अवतार में नजर आ रहे एक -एक अर्द्धशतक जड़ चुके अभिषेक शर्मा (कुल 211 रन) और एडन मरक्रम (कुल 159 रन) के साथ अब्दुल समद जैसे फिनिशर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मौजूदा सीजन में अपने पहले मैच में उतरने से पहले सबसे अच्छी बात यह है कि उसके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद(दस विकेट), अनुभवी इशांत शर्मा (छह विकेट), ऑनरिक नोकिया (छह विकेट) के चोट के बाद फिट होकर वापसी करने अब तक चार चार मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव(छह विकेट) के साथ अक्षर पटेल (पांच विकेट) रंग में आ गए हैं और ये सभी सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान लेंगे। खासतौर पर दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ तेज गेंदबाज खलील अहमद, इशांत शर्मा और मुकेश कुमार की त्रिमूर्ति ने यदि हेड, अभिषेक और मरक्रम के रूप में हैदराबाद के इन तीन शीर्ष बल्लेबाजों को सस्ते में पैवेलियन लौटा दिया तो फिर बीच के ओवरों में क्लासेन के लिए खासतौर पर दिल्ली के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव और कंजूस स्पिनर अक्षर पटेल के खिलाफ खुल कर बल्लेबाजी कड़ी चुनौती होगा। जिस तरह दिल्ली ने पूरी तरह अपने भारतीय गेंदबाजों पर भरोसा कर पिछली उपविजेता गुजरात टाइटंस को उसके घर अहमदाबाद में अपने पिछले मैच में 89 रन पर ढेर कर मात्र चार विकेट खोकर 92 रन बना छह विकेट से आसान जीत दर्ज की उससे शनिवार को मेहमान हैदराबाद टीम के बल्लेबाजों के लिए शुरू से अपना भल्ला भांजने की रणनीति अपना बहुत कारगर होती नहीं नजर आती है।
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी उसके लिए दो दो अर्द्धशतक सहित रन बनाने में आगे चल रहे कप्तान ऋषभ पंत (कुल 210 रन), ट्रस्टन स्टब्ज (कुल 189 रन), एक एक अर्द्धशतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ(5 मैच, कुल 158 रन) , डेविड वॉर्नर (कुल 166 रन) पर नजर आती है। दिल्ली के पास अभिषेक पॉरेल(कुल 106 रन), शाई होप और जैक फ्रेजर मेकगुर्क के रूप में तेजी से रन बनाने में सक्षम फिनिशर हैं। चोट के कारण वापस ऑस्ट्रेलिया लौट चुके ऑलराउंडर मिचेल मार्श के बाहर होने और चोट के चलते गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से बाहर रहे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के शनिवार को हैदराबाद के खिलाफ खेलने को लेकर संशय दिल्ली कैपिटल्स के लिए जरूर कुछ चिंता का सबब है। दिल्ली मार्श के हरफनमौला खेल के बावजूद पिछले संस्करण में रिटर्न मैच में हैदराबाद से यहीं अपने घर दिल्ली में करीब मैच में नौ रन से हार गई थी। वॉर्नर लंबे समय तक हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं और दिल्ली उम्मीद करेगी कि वह शनिवार को खेलने के लिए फिट हो वं उपलब्ध हों। हालांकि वॉर्नर की जगह पिछले मैच में खेलने उतरने वाले जेक फ्रेजर ने दो मैचों में एक अर्द्बशतक जड़ने के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी उसके कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस( कुल 9 विकेट), अनुभवी भुवनेश्वर कुमार (तीन विकेट) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन(कुल विकेट), जयदेव उनादकट(चार विकेट) के साथ लेग स्पिनर मयंक मारकंडे और शाहबाज अहमद (तीन विकेट) पर निर्भर है। दिल्ली अपने कप्तान ऋषभ, स्टब्ज, पृथ्वी , जैक फ्रेजर और शाई होप से बेहतर अच्छी पारियों की उम्मीद लगातार तीसरी जीत की उम्मीद में शनिवार को खेलने उतरेगी।
शनिवार का मैच : दिल्ली कैपिटल्स वि. सनराइजर्स हैदराबाद , शाम साढ़े सात बजे से।