- आरसीबी के सामने हार की हैट-ट्रिक से बचने की मुश्किल चुनौती
- गुजरात की जीत लिए शुभमन, साहा ,हार्दिक को दे दनादन जारी रखनी होगी
- सभी निगाहें गुजरात के लेग स्पिनर रशीद और आरसीबी के हसरंगा पर
- विराट सहित बल्लेबाजों का जूझना है आरसीबी की बड़ी चिंता
- शमी,फर्गुसन, हार्दिक लेंगे आरसीबी के शीर्ष क्रम का इम्तिहान
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान हार्दिक पांडया के तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर कर जमाए तीन अद्र्धशतकों, राहुल तेवतिया के बतौर फिनिशर खेली छोटी आतिशी पर अहम पारियों के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत अपने शुरू के आठ में से सात मैच जीत पहली बार शिरकत कर नई टीम गुजरात टाइटंस ने 2022 आईपीएल क्रिकेट में हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है। अपने पिछले लगातार चार मैच जीतने वाली गुजरात टाइटंस की निगाहें अब शनिवार को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर(आरसीबी) को भी हरा प्ले ऑफ में अपना स्थान पक्का करने पर लगी हैं। अब तक अपने नौ में से पांच मैच जीतने वाली आरसीबी के सामने शनिवार को हार की हैट-ट्रिक से बचने की मुश्किल चुनौती होगी। आरसीबी यदि यह मैच हारी तो उसकी प्ले ऑफ की राह और मुश्किल हो जाएगी। दुनिया के दो बेहतरीन लेग स्पिनर गुजरात टाइटंस के रशीद खान (9 विकेट) और आरसीबी के वनिंदु हसरंगा (13 विकेट) की गेंदबाजी पर सभी की निगाहें रहेगी क्योंकि इनमें अपने दम अपनी अपनी टीम को जिताने का दम है। यह मैच दोपहर को शुरू होगा इसलिए ओस को लेकर कोई दिक्कत किसी भी टीम को नहीं होने वाली है।
हार्दिक पांडया (305 रन) गुजरात के लिए रन बनाने में आगे चल ही रहे हैं मध्यक्रम में डेविड मिलर (237 रन ) और निचले क्रम मे खासतौर पर राहुल तेवतिया (136रन ) बतौर फिनिशिर खासे कामयाब रहे। गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी बात शुरू के दो मैचों में अद्र्बशतक जडऩे के बाद राह भटकते लगे विराट कोहली की छाया कहे जाने वाले शुभमन गिल (229 रन) और मौके पर चौका लगाने वाले रिद्धिमान साहा (104 रन) की सलामी जोड़ी सही वक्त पर रंग में लौटती लगी है। शुभमन गिल तकनीकी रूप से बेहद काबिल बल्लेबाज हैं वह रंग में रहे तो फिर आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण की हवा निकाल सकते हैं। शुभमन को तेज गेंदबाजी रास आती है और वह भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में अब आरसीबी के लिए खेल रहे जोश हेजलवुड के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी कर यह दिखा भी चुके हैं। गुजरात को जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना है तो शुभमन और साहा की सलामी जोड़ी को अपनी टीम को आरसीबी के खिलाफ तेज और ठोस शुरुआती दिलानी होगी और हार्दिक को बल्ले से दे दना उप जारी रखनी होगी। गुजरात टाइटंस ने जिस तरह मौजूदा सीजन में दो मैच अंतिम गेंद पर जीते उससे यह साफ है कि उसके बल्लेबाजों को हारी बाजी पलट जीतना भी खूब आता है। गुजरात के मध्यक्रम में अभिनव मनोहर(108 रन) को अब तक जो सात मेचों में मौका मिला उसमें कम गेंदों को भुनाने का जज्जा दिखाया है। भले ही गुजरत टाइंटस लगातार चार के साथ जब शनिवार को खेलने उतरेगी लेकिन उसे आरसीबी के अब तक के कामयाब चतुर लेग स्पिनर वनिंद हसरंगा (13 विकेट) के साथ रफ्तार के साथ धार भी दिखा रहे तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (10 विकेट) और जोश हेजलवुड(10 विकेट), मोहम्मद सिराज(पांच विकेट) और आकाशदीप (पांच विकेट) से जरूर चौकस रहना होगा। स्पिनर हसरंगा के साथ गुजरात के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने और दबाव बनाने के उसके पास ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद भी हैं।
कप्तान फॉफ डू प्लेसी (278 रन) दो अद्र्बशतक सहित आरसीबी के लिए रन बनाने में आगे चल रहे हैं। शाहबाज अहमद (129 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (124 रन) मध्यक्रम में उपयोगी पारियां खेल आरसीबी को संभालने की कोशिश करने के बावजूद पंजाब के खिलाफ पहले मैच को उसे बड़े स्कोर तक पहुंचाने में नाकाम रहे हैंँ। हकीकत तो यह है कि आरसीबी की बड़ी चिंता कप्तान फॉफ डू प्लेसी, विराट कोहली , दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल जैसे काबिल बल्लेबाजों से सज्जित अपनी बल्लेबाजी का पिछले दो मैच में ताश के पत्तों की तरह ढहना है। विराट कोहली (128 रन) तो खुद के लिए पहेली बन गए हैं और मौजूदा सीजन में उनका नौ मैचों के बाद एक भी अद्र्बशतक न जड़ पाना खुद उनके आरसीबी के लिए चिंता का सबब है। विराट न तो शीर्ष क्रम और न ही बतौर ओपनर रन बना पा रहे हैं। पिछले तीन मैचों में उनका दहाई के अंक तक न पहुंच पाने से विराट खुद पर भरोसा खोते लग रहे हैं। आरसीबी के लय पाने को जूझते शीर्ष क्रम का गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (13 विकेट), लॉकी फर्गुसन (8 विकट), यश दयाल (सात विकेट), अलजारी जोसेफ (तीन विकेट) और खुद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांडया (चार विकेट ) अच्छा इम्तिहान लेंगे। ारसीबी के लिए सबसे बड़ी चुनौती गुजरात के तुरुप के लेग स्पिनर रशीद खान (आठ विकेट)से निपटने की होगी। बड़े दिल वाले रशीद खान का जादू चल गया तो फिर वह अकेले दम ही मैच की तस्वीर बदलने का दम रखते हैं।
मैच का समय: दोपहर साढ़े तीन बजे से