- आरसीबी को होड़ में बने रहने के लिए जीत बेहद जरूरी
- आरसीबी के पास जीत के साथ इतिहास बदलने का मौका
- आरसीबी को केकेआर के नारायण और रसेल पर लगाम लगानी होगी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत और दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली के एक शतक और दो अर्द्धशतकों सहित रन बनाने में शीर्ष पर होने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू(आरसीबी) मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 क्रिकेट में अपने सात में छह और पिछले लगातार पांच हार कर दसवें और आखिरी पायदान पर चल रही है। आरसीबी ने अपनी अकेली जीत पंजाब किंग्स को अपने घर में चार विकेट से हरा कर ही हासिल की थी। आईपीएल के मौजूदा संस्करण का पहला शतक जड़ने वाले और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली (कुल 361 रन) के आलोचक उनकी स्ट्राइक रेट की भले ही आलोचना करें लेकिन इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि वह आरसीबी की पारी का आगाज करने के बाद वह अपने छोर पर अकेले ही उसके लिए ‘लड़तेÓ नजर आए हैं। विराट कोहली ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर भारत के कप्तान रोहित शर्मा की तरह आईपीएल के तुरंत बाद जून में शुरू होने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह सबसे पहले पक्की कर ली है। विराट कोहली के बूते ही आरसीबी अब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को उसके कोलकाता के ईडन गार्डन पर हरा उससे अपने घर बेंगलुरू में मिली सात विकेट से हार का रिटर्न मैच में हिसाब चुकाने उतरेगी। बेशक दोनों टीमों के बीच रविवार को जीत के लिए रोचक संघर्ष होगा लेकिन आरसीबी को यह मालूम है कि उसे मौजूदा आईपीएल में होड़ में बने रहने की मामूली उम्मीद भी जिंदा रखने के लिए जीत बेहद जरूरी है।
आरसीबी को केकेआर से हार का हिसाब चुकता करना है तो उसे उसके कैरेबियाई ऑलराउंडर सुनील नारायण और आंद्रे रसेल पर लगाम लगानी होगी क्योंकि ये दोनों बल्ले और गेंद, दोनों से दमदार प्रदर्शन कर अकेले उसकी पकड़ से मैच छीन सकते हैं। अब तक दोनों टीमें के बीच आईपीएल हुए पिछले पांच मुकाबलों में केकेआर ने चार जीते हैं जबकि आरसीबी को मात्र एक में जीत मिली थी। आरसीबी के पास जीत के साथ केकेआर के खिलाफ इतिहास बदलने का मौका है। दिलचस्प बात यह है कि केकेआर के लिए मौजूदा सीजन में रन बनाने में सबसे आगे और अकेला शतक और एक अर्द्बशतक जड़ने वाले सुनील नारायण (कुल 276 रन) व उनके सलामी जोड़ीदार दो अर्द्बशतक जड़ने वाले फिल साल्ट (कुल 201 रन) ही चल रहे हैं। संयोग से केकेआर के लिए समान रूप से मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा समान रूप से सात- सात विकेट चटका विकेट लेने में सबसे आगे चल रहे हैं।
आरसीबी के निराशाजनक प्रदर्शन का बड़ा कारण उसके स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के सात मैचों में बेहद निराशाजनक के बाद मानसिक थकान का हवाला दे आईपीएल के बीच से हटना है। आरसीबी को जीत की राह पर वापस लौटना है तो विराट कोहली के साथ दो-दो अर्द्धशतक जड़ने वाले कप्तान फाफ डू प्लेसी (कुल 232 रन) तथा दिनेश कार्तिक(कुल 226 रन) के साथ कैमरून ग्रीन और अनुज रावत को बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। साथ ही गेंद से एकदम औसत प्रदर्शन करने वाले उसके खासतौर पर तेज गेंदबाज यश दयाल(पांच विकेट), मोहम्मद सिराज(चार विकेट), रीस टॉप्ले (चार विकेट) लॉकी फर्गुसन (एक मैच, एक विकेट)को गेंद से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। खासतौर पर आखिर के ओवर में आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल व सिराज के लिए केकेआर के फिनिशर आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह को सस्ते में आउट कर रोकने की चुनौती होगी। विराट कोहली को केकेआर के लिए नई गेंद से दमदार प्रदर्शन करने वाले वैभव अरोड़ा (कुल सात विकेट) और आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेट देर से रंग में लौटने में जुटे मिचेल स्टार्क (पांच विकेट) के साथ बीच के ओवर में सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती से चौकस रहना होगा।
आरसीबी के लिए थोड़े उत्साह की बात यह है अपने पिछले बड़े स्कोर वाले मैच में अपने घर में एसआरएच से भले ही 28 रन से हार गई थी लेकिन उसके कप्तान फॉफ डू प्लेसी और फिनिशर दिनेश कार्तिक सहित उसके बल्लेबाज ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। वहीं अब तक अपने छह मैचों में चार मैच जीतने वाली केकेआर पिंच हिटर सुनील नारायण के तूफानी शतक के बावजूद मौजूदा सीजन में अपना दूसरा शतक जड़ने वाले जोस बटलर के आखिरी गेंद पर लिए एक रन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स से दो विकेट से तथा सीएसके से उसके घर में सात विकेट से हारने से पिछले तीन में से दो मैच हार चुकी है। इससे आरसीबी को यह हौसला जरूर मिलता है कि केकेआर अजेय तो कतई नहीं है। आरसीबी के अंग्रेज तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले, कीवी गेंदबाज लॉकी फर्गुसन और मोहम्मद सिराज और यश दयाल ने यदि सुनील नारायण और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी को सस्ते में पैवेलियन लौटा तो दिया तो फिर टुकड़ों टुकड़ों में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले एक एक अर्द्धशतक जड़ने वाले वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी और रसेल के लिए केकेआर को बड़े स्कोर तक पहुंचाना खासा मुश्किल होगा।
रविवार का मैच: केकेआर वि. आरसीबी, कोलकाता ,दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से।