रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा 27, 28 एवं 29 अप्रैल को दो-दो सत्रों में पूर्वाहन 09 बजे से अपराह्न 12 बजे तक तथा अपराह्न 2 से 5 बजे तक प्रयोगशाला सहायक उच्च शिक्षा विभाग, (समूह ग) परीक्षा के पदों के चयन हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही हैं। जिसके सफल संचालन हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा के एक दिन पूर्व ही परीक्षा केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पानी, शौचालय, विद्युत, सफाई आदि देख ले और सभी व्यवस्थाएं दूरस्थ रखे। यह सुनिश्चित कर लें की परीक्षा के दिन कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में मोबाइल के साथ ही अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजट न ले जाए। जिन परीक्षा केंद्रों में यदि फोटो स्टेट मशीन है तो मशीनों को परीक्षा के एक दिन पूर्व ही अलग कमरे में रख कर कक्ष को सील कर दें।
जनपद में 07 परीक्षा केंद्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चंपावत, उदयन इंटरनेशनल स्कूल नियर खटकना पुल टनकपुर रोड चंपावत, जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत, यूनिवर्सल ग्रीन इंटर कॉलेज खर्ककार्की चंपावत, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जूप, राजकीय इंटर कॉलेज चंपावत कनलगांव तथा मल्लिकार्जुन स्कूल चंपावत, पुल्ड हाउस कॉलोनी बनाए गए हैं। 27 अप्रैल को प्रथम पाली में कुल 1864 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। साथ ही दूसरी पाली में 909, अगले दिन 28 अप्रैल को पहली पाली में 906, दूसरी पाली में 546, 29 अप्रैल को पहली पाली में 500 तथा दूसरी पाली में 376 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
बैठक में आयोग के प्रतिनिधि किशोर गड़कोटी, सीओ चंपावत वंदना वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी भारत जोशी आदि मौजूद रहे।