- निगाहें विराट और उनके वारिस बताए जा रहे गुजरात के शुभमन पर
- विराट और गुजरात के लेग स्पिनर राशिद के बीच दिलचस्प संघर्ष की आस
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : यह विडंबना ही है कि विराट कोहली के एक शतक और तीन अर्द्धशतकों सहित अकेले कुल सबसे ज्यादा कुल 430 रन बनाने के बावजूद उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 क्रिकेट में दसवें और आखिरी स्थान पर चल रही है। विराट कोहली और रजत पाटीदार के तीसरे अर्द्धशतक की बदौलत आरसीबी ने तीसरे स्थान पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में बृहस्पतिवार को 35 रन से हरा लगातार छह और कुल सातवीं हार के सिलसिले को तोड़ नौ मैचों में दूसरी जीत से मौजूदा संस्करण में अपनी चुनौती बस किसी तरह बनाए रखी है। अपने घर में अपने दूसरे मैच में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराने के ठीक एक महीने बाद मिली जीत से विराट कोहली के बल्ले से शानदार और उत्तर प्रदेश के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा और स्वप्निल सिंह की धारदार गेंदबाजी की बदौलत जीत की राह पर लौटी आरसीबी अब मेजबान पिछली उपविजेता गुजरात टाइटंस पर अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में रविवार को भी हरा आईपीएल में अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के मकसद से उतरेगी। इस मैच में सभी की निगाहें विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट में उनके सही वारिस बताए जा रहे गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर रहेंगी। आरसीबी के विराट कोहली और गुजरात टाइटंस और गुजरात टाइटंस के दुनिया के सबसे चतुर अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान के बीच रविवार को दिलचस्प संघर्ष देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए तीन में से दो मुकाबले गुजरात टाइटंस ने जीते हैं और रविवार को आरसीबी के पास जीत के साथ दो-दो की बराबरी का मौका होगा।
गुजरात टाइटंस नौ मैचों में चार जीत और दिल्ली कैपिटल्स से दिल्ली में अपने पिछले मैच में चार रन और इससे पहले अपने घर में छह विकेट से हारने सहित नौ मैचों में चार जीत और कुल पांच हार के साथ सातवें स्थान पर है। दरअसल कप्तान हार्दिक पांडया को मुंबई इंडियंस को इस सीजन के लिए ‘टे्रडÓ किए जाने और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एड़ी के ऑपरेशन के कारण इस सीजन के लिए उपलब्ध न होने और केन विलियमसन के टीम से जुड़ने के बावजूद फिटनेस के लिए जूझने के कारण बतौर टीम गुजरात टाइटंस का बतौर टीम संतुलन ऐसा गड़बड़ाया कि वह बराबर जीत -हार, जीत- हार के बीच ही झूलती दिखाई दी है। गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी आरसीबी और भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली की ‘छायाÓ बताए जाने वाले और खुद को बतौर बल्लेबाज ठीक उनकी तरह ढालने वाले दो अर्द्धशतक जड़ने वाले अपने कप्तान शुभमन गिल (कुल 304 रन), उनके सलामी जोड़ीदार अपने पहले अर्द्धशतक को तरस गए उनके सलामी जोड़ीदार विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (कुल 130 रन) और एक एक अर्द्बशतक जड़ने वाले सधा हुआ प्रदर्शन करने वाले सई सुदर्शन (कुल 334 रन) और दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में अर्द्धशतक जड़ रंग में लौटे मौजूदा सीजन में छह मैच खेलने वाले विस्फोटक डेविड मिलर (कुल 138 रन) पर निर्भर करेगी। आरसीबी को यदि अपनी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना अपनी उम्मीदें जिंदा रखनी है तो उसके तेज गेंदबाज बाएं हाथ के यश दयाल (कुल आठ विकेट), मोहम्मद सिराज (कुल पांच विकेट), ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (6 मैच, छह विकेट) , रीस टॉप्ले (कुल चार विकेट) के साथ उत्तर प्रदेश के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (तीन मैच, तीन विकेट ) और बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह (एक मैच , दो विकेट) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसके घर में एक गेंदबाजी के रूप में किए दमदार प्रदर्शन को दोहराना होगा।
आरसीबी की बल्लेबाज विराट कोहली, रजत पाटीदार (कुल 211 रन), दो-दो अर्द्धशतक जड़ने वाले कप्तान फाफ डू प्लेसी (कुल 264 रन), दिनेश कार्तिक( कुल 252 रन) के साथ और अपनी रंगत पाने को जूझते सात मैचों में एक अर्द्धशतक न जड़ पाने वाले कैमरून ग्रीन (कुल 111 रन) और नौजवान फिनिशर अनुज रावत (5 मैच, 98 रन) और महिपाल लोमरर (6मैच, 80 रन) पर निर्भर है। आरसीबी के एक अच्छी बात यह है कि मौजूदा आईपीएल के आधे से ज्यादा के सफर की समाप्ति पर उसके पाटीदार और ग्रीन जैसे मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने लय पय है। आरसीबी के विराट और फाफ डू प्लेसी की सलामी जोड़ी और रजत पाटीदार और गुजरात टाइटंस के सबसे कामयाब लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसके घर में सबसे महंगे साबित हुए तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (कुल दस विकेट), उमेश यादव (कुल सात विकेट), संदीप वारियर (3 मैच, 5 विकेट) के साथ लेग स्पिनर राशिद खान (कुल आठ विकेट), नूर खान (सात विकेट) और बाएं हाथ के सई सुदर्शन(सात विकेट) से चौकस रहना होगा।
रविवार का मैच: गुजरात टाइटंस वि. आरसीबी, अहमदाबाद(दोपहर बाद साढ़े 3 बजे से)