रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने वनाग्नि एवं आगामी मानसून सत्र 2024 के संबंध में ऋषिपर्णा सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने वन विभाग के अधिकारियों को कहा कि ग्राम स्तर पर बनाई गई फायर समिति एवं ग्राम प्रहरियों को वनाग्नि के दृष्टिगत सक्रिय रखने तथा महिला मंगल दलों से भी समन्वय रखने के साथ आपसी समन्वय हेतु वनाग्नि सीजन तक आपदा कन्ट्रोलरूम में वन विभाग से कार्मिकों की तैनाती रखें। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारियों को आग की घटनाओं के दौरान कार्मिकों के लिए सुरक्षा उपकरण एवं ड्रेस क्रय करने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि मानसून सत्र 2024 को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम एवं नगर निकायों को नालों एवं नालियों की सफाई रखने के साथ ही स्ट्रेचवार क्षेत्र चिन्हित करते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करें। समस्त उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रिवर ड्रेजिंग के प्रस्ताव देते हुए मानसून से पहले रिवर ड्रेजिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।