
- ऋतुराज व दुबे के सामने पंजाब के हर्षल, अर्शदीप व रबाड़ा से पार पाने की चुनौती
- बैरिस्टो व शशांक को चेन्नै के रहमान व पथिराना से चौकस रहना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : बेहद करीबी संघर्ष में लगातार चार मैच हारने के बाद अपने अंग्रेज बल्लेबाज जॉनी बैरिस्टो के विस्फोटक अविजित शतक और नौजवान शशांक सिंह के तूफानी अविजित अर्द्धशतक की बदौलत कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टी-20 क्रिकेट के इतिहास में जीत के लिए 262 रन के सबसे बड़े लक्ष्य को आठ गेंदों के बाकी रहते मात्र दो विकेट खोकर हासिल कर जीत की राह पर लौटने वाली पंजाब किंग्स अब चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) को एक बार फिर उसके घर चेन्नै में बुधवार को हरा कर उसके खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उसके खिलाफ लगातार पांचवी जीत के साथ अपनी श्रेष्ठïता बरकरार रखने के मकसद से उतरेगी। एक दिलचस्प बात यह है कि पंजाब किंग्स ने चेन्नै सुपर किंग्स से अपने पिछले पांच में लगातार चार मैच जीते हैं और उसने बीते बरस 30 अप्रैल को मेजबान सीएसके को चेन्नै में अंतिम गेंद पर चार विकेट से हराया था। पंजाब किंग्स के लिए चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड बावजूद उसे उसके घरेलू दर्शकों के अपार समर्थन के बीच बुधवार को हराना भले ही आसान न हो लेकिन ‘सुपर मुकाबले’ की पूरी उम्मीद है।
वहीं चेन्नै सुपर किंग्स की टीम लखनउ सुपर जायंटस से पहले लखनउ में आठ विकेट और अगले मैच में अपने घर में चेन्नै में छह विकेट से हारने के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की 98 रन की बेहतरीन पारी और तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे के गेंद से ‘चौकेÓ और अपने स्लिंजिंग एक्शन के कारण बेहद मुश्किल तेज गेंदबाज मतीषा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान के दो -दो विकेट की बदौलत पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से हरा कर जीत की राह पर लौटने के साथ अंक तालिका में नौै मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब से पिछले अपने लगातार चार मैच हारने वाली वहीं चेन्नै सुपर किंग्स के पास पहले अपने घर चेन्नै में बुधवार को फिर इससे अगले मैच में रविवार को पंजाब किंग्स से उसके दूसरे घरेलू मैदान धर्मशाला में लगातार हरा कर उसके खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधारने का मौका है। मौजूदा संस्करण में अकेले सबसे ज्यादा कुल 500 रन बनाने वाले आरसीबी के विराट कोहली के बाद अब तक 9 पारियों में दो बार अविजित रहकर एक शतक और तीन अर्द्धशतक सहित कुल 447 रन बना दूसरे स्थान पर चल रहे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, उनके साथ उनकी तरह तीन अर्द्धशतक जड़ने वाले शिवम दुबे (कुल 350 रन) और पिछले मैच में अपना पहला अर्द्धशतक जड़ने वाले डैरल मिचेल (कुल198 रन) को चेन्नै सुपर किंग्स को जीत के सिलसिले को आगे बढ़ा उसका प्ले ऑफ के लिए दावा और मजबूत करना है तो उन्हें पंजाब किंग्स के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह (कुल 14 विकेट) , मुस्तफिजुर रहमान (कुल 14विकेट) के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पंजाब किंग्स के कामयाब तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (कुल 14 विकेट), अर्शदीप सिंह (कुल 12 विकेट), सैम करेन (कुल 12 विकेट) और कसिगो रबाड़ा(कुल दस विकेट) से पार पाना होगा। खासतौर पर हर्षल, अर्शदीप और रबाड़ा जैसे पंजाब किंग्स तेज गेंदबाज मैच में किसी भी समय सीएसके के बल्लेबाजों के विकेट चटकाने में सक्षम है।
चेन्नै किंग्स जिस तरह लखनउ सुपर जायंटस से अपने दोनो मैच लगातार हारी है उसके मद्देनजर उसके लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ लगातार दोनों मैच जीतना आसान कतई नहीं लगता है। चोट के कारण पिछले लगातार चार मैच से बाहर रहने वाले पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन पिछले मैच में कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी खेले थे लेकिन टीम के साथ नजर आए है। शिखर धवन यदि फिट होकर चेन्नै में सीएसके खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए खेलने उतरे तो फिर बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम में जरूरी संतुलन मिल जाएगा। पंजाब किंग्स को अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना है तो जॉनी बैरिस्टो (कुल 204 रन) शशांक सिंह (कुल 263 रन), प्रभसिमरन सिंह (कुल 204 रन) के साथ शिखर धवन (बशर्ते फिट हों) को सीएसके के लिए गेंद से सबसे रफ्तार के साथ धार दिखा सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले मुस्तफिजुर रहमान (8 मैच, कुल 14 विकेट) और मतीशा पथिराना(6 मैच , 13 विकेट), तुषार देशपांडे (९ मैच, 10 विकेट) से जरूर चौकस रहने की चौकस रहने की जरूरत है।
बुधवार का मैच: सीएसके वि. पंजाब किंग्स, चेन्नै (शाम साढ़े 7 बजे से