- ओलंपिक से पहले प्रो लीग भारतीय हॉकी टीम का अंतिम इम्तिहान
- प्रो लीग के लिए चुनी टीम से करकेरा, आमिर अली और स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह बाहर
- टोक्यो ओलंपिक में कांसे जीतने वाली टीम के हीरो सिमरनजीत को फिर किया नजरअंदाज
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह एंटवर्प(बेल्जियम) और लंदन (इंग्लैंड) में एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-24 में भारत की 24 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान होंगे जबकि आक्रामक सेंटर हाफ हार्दिक सिंह को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पेरिस में होने वाले जुलाई में शुुरू हो रहे ओलंपिक से पहले एफआईएच प्रो हॉकी लीग अंतिम इम्तिहान होगा। एफआईएच प्रो लीग का एंटवर्प चरण 22 से 30 मई तक होगा जबकि लंदन(इंग्लैंड) में होने वाला चरण 1 से 12 जून तक चलेगा। भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-24 में अर्जेंटीना, बेल्जियम ,जर्मनी और ब्रिटेन से दोनोंं चरणों को मिलाकर दो-दो बार भिड़ेगी। भारतीय पुरुष हॉकी टीम फिलहाल प्रो लीग में आठ मैचों में 18 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया से बीते महीने पांच टेस्ट मैचों की हॉकी सीरीज 0-5 से हारने वाली अपनी 27 सदस्यीय टीम में से एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के लिए चुनी टीम से गोलरक्षक सूरज करकेरा, फुलबैक आमिर अली और नौजवान स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह को बाहर कर दिया है। 2020 के टोक्यो ओलंपिक मे भारत के लिए सबसे ज्यादा छह गोल कर उसे चार दशक के बाद कांसे के रूप मे पहला पदक जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले स्ट्राइकर सिमरनजीत सिंह अब फिट होने के बावजूद प्रो लीग के लिए चुनी टीम में भी जगह नहीं दी गई है। वहां कथित यौन शोषण के आरोपों में कानूनी पचड़े में फंसे ड्रैग फ्लिकर वरुण कुमार को एक बार फिर टीम से बाहर रखा गया है।
एफआईएच प्रो हॉकी लीग के लिए चुनी गई 24 सदस्यीय भारतीय हॉकी है :
गोलरक्षक : पीआर श्रीजेश व कृष्ण बहादुर पाठक।
रक्षापंक्ति : हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जर्मनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुमित, संजय, जुगराज सिंह, विष्णुकांत सिंह।
मध्यपंक्ति : हार्दिक सिंह(उपकप्तान), विवेक सागर प्रसाद, नीलकांत शर्मा, मनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, राजकुमार पाल, मोहम्मद रहील मौसीन।
अग्रिम पंक्ति : मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंट सिंह, आकाशदीप सिंह, अरिजित सिंह हुंदल, बॉबी सिंह धामी।
उत्कृष्ट टीमों के खिलाफ खेलने से अपने खेल को बेहतर करने का मौका: फुल्टन
एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के लिए चुनी गई भारतीय टीम की बाबत चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ” हम शिविर में जमकर अभ्यास कर रहे हैं और हमने इस दौरान एक दूसरे के खेल को अच्छे से समझा है। हमें एफआईएच प्रो हॉकी 2023-24 में शीर्ष उत्कृष्टï टीमों के खिलाफ खेलने से अपने खेल को बेहतर करने का मौका मिलेगा। हमारे लिए एफआईएच प्रो हॉकी लीग यह आंकलने का मौका है कि हम बतौर टीम और हमारे खिलाड़ी कहां खड़े हैं। हमारे लिए यह अपनी ताकत को आंकने के साथ यह भी जानने का मौका है कि हमें कहां, क्या सुधार की जरूरत है।’
प्रो लीग में नतीजे अपनी टीम के हक में रहने की उम्मीद : हरमनप्रीत सिंह
वहीं भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘ हमारी निगाहें इस ओलंपिक साल में एफआईएच हॉकी प्रो लीग के साथ सीजन में आगे बढ़ने पर है, जहां हम दुनिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलेंगे। हमने खिलाड़ियों को कुछ मौका देने के लिए प्रो लीग के लिए भारतीय टीम चुनी है। इसमें हमें कुछ खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शिरकत करने के साथ पेरिस ओलंपिक के लिए मुकाबले के लिए तैयार देखने का मौका मिलेगा। हमारी टीम का साई बेंगलुरू में शिविर जगा जिसमें हमें खूब पसीना बहाने के साथ अपनी खामियों को सुधारने पर मेहनत की। अब हमारी निगाहें एफआईएच प्रो लीग के मैचों पर लगी है और इनमें मुझे नतीजे अपनी टीम के हक में रहने की उम्मीद है।’