रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में चन्द्रभागा नदी के चैनलाइजेशन से संबंधित बैठक में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने रेल विकास निगम लिमिटेड को चन्द्रभागा नदी के मार्ग के चैनलाइजेशन की सैद्धान्तिक सहमति देते हुए इस पर तत्काल कार्रवाही के निर्देश दिए हैं।
सीएस ने चन्द्रभागा पर बने ब्रिज की सुरक्षा के दृष्टिगत आरवीएनएल, सिंचाई, लोक निर्माण तथा वन विभाग की सयुंक्त टीमों द्वारा सर्वेक्षण के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि नदी के मार्गों के चैनालाइजेशन के साथ -साथ इस पर बने पुल के फाउडेंशन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने ब्रिज का हाइड्रोलॉजिकल सर्वे आईआईटी रूड़की से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में सचिव डॉ.रंजीत कुमार सिन्हा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।