अधर में लटकी दिल्ली : अगर-मगर भुला लखनउ के खिलाफ बड़ी जीत पर लगाने की जरूरत

Delhi hangs in the balance: forget the ifs and buts, need to focus on big win against Lucknow

  • लखनउ के गेंदबाजों के सामने दिल्ली के पंत ,फ्रेजर व स्टब्ज को रोकने की चुनौती
  • दिल्ली के मुकेश,खलील व कुलदीप लेंगे लखनउ के केएल,कॉक व स्टोइनस का इम्तिहान

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमी रन रेट के कारण अपने कप्तान ऋषभ पंत पर लगे एक मैच के प्रतिबंध के चलते उनके रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के खिलाफ न खेलने पर दिल्ली कैपिटल्स उसके हाथों बेंगलुरू में मिली 47 रन से उसकी तरह 13 मैचों में 12 अंक पाने के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में नेट रन रेट में उससे,सीएसके और एसआरएच से पिछड़ छठे स्थान पर खिसक गई और उसका शीर्ष चार में रह प्ले ऑफ में पहुंचना अधर मेंं लटक गया है।

दिल्ली कैपिटल्स को सब कुल भुला ध्यान अब अपना यहां मंगलवार को लखनउ सुपर जायंटस से रिटर्न मैच बड़े अंतर से जीतने पर लगाने की जरूरत है। अब आईपीएल आठ लीग मैच बाकी हैं और फिलहाल12 मैचों से सबसे ज्यादा 18 अंक पाने वाली केकेआर ने प्ले ऑफ के लिए क्वॉलिफाई किया और बाकी तीन स्थान के लिए सात टीमों में अभी लड़ाई चल रही है। दिल्ली कैपिटल्स को अब यहां अपने घर में मंगलवार को अरुण जेटली स्टडियम में मेहमान लखनउ सुपर जायंटस (एलएसजी) से अपना अंतिम 14 वां रिटर्न मैच जीतती भी है तो अब वह अधिकतम 14 अंक ही हासिल कर सकती है तो उसका अंतिम चार में पहुंचना बेहद मुश्किल है।

लखनउ सुपर जॉयटंस के 12 मैचों से 12 अंक के साथ फिलहाल सातवें स्थान पर और अपने पिछले दो मैचों में केकेआर से लखनउ से 98 रन और सनराइजर्स हैदराबाद से दस विकेट से हार से हार से हौसले पस्त हैं। दिल्ली कैपिटल्स का शीर्ष चार में पहुंचने का तभी मुमकिन है जब एसआरएच अपने अंतिम दोनों मैच बड़े अंतर से हारे, सीएसके की टीम आरसीबी को हराए और लखनउ सुपर जायंटस अपने बाकी दो मैचों में एक से ज्यादा मैच न जीते उसका रन रेट उससे कम रहे। यदि एसआरएच अपने अंतिम दो मैच कुल मिलाकर 150 रन से ज्यादा हारती है तब भी दिल्ली को एसआरएच से आगे रहने के लिए लखनउ सुपर जायंटस से मंगलवार को अपना मैच 64 से ज्यादा रन से जीतना है।लखनउ सुपर जायटस अपनी कमजोर नेट रन रेट के कारण उसे होड़ मे रहने और 16अंक पाने की जरूरत होगी । यदि सीएसके और एसआरएच के भी 16 -16 अंक हो गए तो भी लखनउ अपनी कमजोर नेट रेट के कारण बाहर हो सकती है। यदि राजस्थान रायल्स अपने बाकी दो मैच हारे , जिसकी आशंका बेहद कम तभी लखनउ रन रेट में उसके बराबर पहुंच सकती है।

एक मैच के प्रतिबंध के कारण बाहर टीम में वापसी करने वाले तीन अद्र्धशतक सहित रन बनाने में सबसे आगे चल रहे कप्तान ऋषभ पंत (कुल 413 रन), चार अद्र्धशतक जैक फ्रेजर मैकगुर्क (कुल 330 रन), दो -दो अद्र्धशतक जडऩे वाले अक्षर पटेल (कुल 221रन) ट्रस्टन स्टब्ज (कुल 321रन) और एक अद्र्धशतक जडऩे वाले अभिषेक पॉरेल (कुल 269)के बल्ले से दमदार प्रदर्शन की आस करने वाली दिल्ली कैपिटल्स को अपना सब अगर मगर और गुणा भाग को भुलाकर अपना ध्यान लखनउ सुपर जायंटस पर जीत पर लगाने की जरूरत है। रफ्तार की नई सनसनी (4 मैच, सात विकेट) के चोट के चलते बाहर होने से जूझती लखनउ सुपर जायंटस के मौजूदा सीजन में एक मैच में पांच विकेट लेने वाले अकेले तेज गेंदबाज यश ठाकुर (11 विकेट), नवीन उल हक (कुल 10 विकेट), मोहसिन खान (कुल9 विकेट), मरकस स्टोइनस (कुल चार विकेट) व लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (कुल 7 सात विकेट) व क्रुणाल पांडया(5 विकेट) के लिए दिल्ली के शीर्ष क्रम को उसके अरुण स्टेडियम के मैदान परं रोकना मुश्किल चुनौती होगा।

तीन -तीन अद्र्धशतक जडऩे वाले कप्तान केएल राहुल (कुल 461 रन) व उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक (कुल 268 रन), एक शतक व दो अद्र्बशतक जडऩे वाले मरकस स्टोइनस (कुल 355 रन), एक उक अद्र्धशतक जडऩे वाले निकोलस (कुल 363 रन) व दीपक हुड्डïा (9 मैच, 134 रन) तथा दो अद्र्धशतक जडऩे वाले आयुष बड़ौनी (कुल 207) ज$ैसे लखनउ सुपर जायंटस के बल्लेबाज की दिक्कत यह रही है कि वे एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में दमदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और इससे उसकी टीम बढिय़ा आगाज के बाद राह भटकती रही है। ढीले आगाज के बाद मौजूदा संस्करण के अधबीच लय पाने वाली दिल्ली कैपिटल्स के कामयाब खासतौर पारी के आखिर में बड़ा जिगरा दिखाने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार(9 मैच, 16विकेट), बाएं हाथ के खलील अहमद(13 मैच 16 विकेट), नौजवान रसिक सलाम (7 मैच, 9 विकेट), अनुभवी इशांत शर्मा (8 मैच सात विकेट) के साथ तुरुप के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (10 मैच, कुल 15विकेट) व बाएं हाथ के लेग स्पिनर अक्षर पटेल (कुल दस विकेट) जरूर गेंद से जलवा दिखाकर जरूर लखनउ सुपर जायंटस का इम्तिहान लेंगे।
मंगलवार का मैच: दिल्ली कैपिटल्स वि. लखनउ सुपर जायंटस(शाम साढ़े 7 बजे से)।