बच्चों के पसंदीदा किरदार ‘छोटा भीम’ और उसके बाल कलाकारों की सेना ने बच्चों से मिलकर बाटीं खुशियां

Children's favorite character 'Chhota Bheem' and his army of child artists met and shared happiness with the children

दीपक कुमार त्यागी

बच्चों के सुपर हिरो “छोटा भीम” और उसकी मंडली के बाल कलाकारों ने अपना जादू बिखेरते हुए दिल्ली में अपनी आनेवाली एडवेंचर फिल्म “छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान” का प्रमोशन किया

दिल्ली : देश व दुनिया के बच्चों के पसंदीदा सुपर हीरो “छोटा भीम” ने अपनी मंडली के साथ राजधानी दिल्ली में बच्चों से मिलकर के उनके चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेरी। बाल कलाकारों ने दिल्ली के स्कूली बच्चों के साथ बातचीत की और अनोखे अंदाज में विशाल लड्डू बनाने की प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर बाल कलाकारों ने स्कूली बच्चों के साथ कुछ मनोरंजक खेल भी खेले। “छोटा भीम” और उसकी मंडली के बाल कलाकारों ने अपना जादू बिखेरते हुए दिल्ली में अपनी आनेवाली एडवेंचर फिल्म “छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान” का प्रमोशन किया।

राजीव चिलका द्वारा निर्देशित और राजीव चिलका और मेघा चिलका द्वारा निर्मित “छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान” फिल्म की पटकथा को नीरज विक्रम ने लिखा है, जबकि यह फिल्म भरत लक्ष्मीपति के साथ श्रीनिवास चिलकलापुडी द्वारा सह-निर्मित है। छोटे बच्चों के स्कूलों की छुट्टियों को मनोरंजक बनाने के लिए फिल्म “छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान” 31 मई 2024 को धूमधाम के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। छुट्टी के सीजन में हमारे बच्चों का भरपूर मनोरंजन करवाने के लिए तैयार है।