ओलंपिक की तैयारियों व भारत की हॉकी टीम में स्थान पाने के लिए प्रो लीग के मैच अहम : हरमनप्रीत

Pro League matches are important for Olympic preparations and getting a place in India's hockey team: Harmanpreet

प्रो लीग ओलंपिक के लिए टीम चुनने से पहले सर्वश्रेष्ठï संयोजनों को आजमाने का मौका

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : दुनिया के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में भारतीय पुरुष टीम पेरिस ओलंपिक से पहले एंटवर्प(बेल्जियम) एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-24 के रूप में पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले आखिरी इम्तिहान के लिए बेंगलुरू से मंगलवार तड़के एंटवर्प रवाना हो गई। एंटवर्प एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-24 के विजेता का फैसला होगा। भारतीय हॉकी टीम फिलहाल मौजूदा प्रो लीग में अंक तालिका में फिलहाल शीर्ष पर चल रहे बेल्जियम और दूसरे स्थान पर चल रही ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे नंबर पर है। भारत एंटवर्प में प्रो लीग में 22 से 26 मई को मेजबान बेल्जियम अर्जेंटीना से भिड़ेगा। इसके बाद भारतीय टीम 1 जून से 9 जून तक जर्मनी और ब्रिटेन के खिलाफ लंदन में खेलेगी। भारत की निगाहें एफआईएच प्रो हॉकी लीग में खिताब जीतने के साथ जुलाई में पेरिस में शुरू हो रहे 2024 के ओलंपिक खेलों से पहले अपनी खामियों को खत्म करने पर है।

भारत की पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरनमप्रीत सिंह एंटवर्प रवाना होने से पूर्व कहा, ‘ हमारी टीम एफआईएच प्रो लीग के रूप एक और चुनौती के लिए चुनौतीपूर्ण यात्रा के लिए राह पर लौटने को बेताब है जहां हम दुनिया की श्रेष्ठï टीमों से भिड़ेंगे। हम साई बेंगलुरू में पिछले कई हफ्ते खूब पसीना बहाने के बाद एंटवर्प जा रहे हैं जहां हमारी टीम ने आपस में ही मैच खेल कर खुद को एफआईएच प्रो लीग के लिए बढ़िया ढंग से तैयार किया हैं। हमारी टीम प्रो लीग के लिए बढ़िया ढंग से तैयार है, जो कि हमारे लिए ओलंपिक से पहले अपनी खामियों को दूर करने के लिए बेहद अहम हैं। एंटवर्प और लंदन में प्रो लीग के मैचों से हमें यह तो मालूम कर पड़ जाएगा कि हम बतौर टीम एक इकाई के रूप में उन टीमों के खिलाफ कहां खड़े हैं , जिनसे हमें पेरिस ओलंपिक में सेमीफाइनल में स्थान बनाने के लिए भिड़ना पड़ सकता है। पेरिस ओलंपिक में बेल्जियम और अर्जेंटीना की टीमे ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और न्यूजीलैंड के साथ हमारे पूल में हैं। हम मेजबान बेल्जियम और अर्जेंटीना के खिलाफ प्रो लीग में एंटवर्प में खेलेंगे। प्रो लीग में हमारे लिए 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए अपनी अंतिम टीम चुनने से पहले अपने सर्वश्रेष्ठï संयोजनों को आजमाने का मौका हैं। पेरिस ओलंपिक के लिए अपनी तैयारियों के साथ उसके लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम में स्थान पाने के लिए प्रो लीग के मैच बेहद अहम हैं।’

भारत एफआईएच प्रो लीग 2024 के यूरोपीय चरण में एंटवर्प में अपना पहला मैच 22 मई को अर्जेंटीना के खिलाफ खेलने के बाद 23 मई और 25 मई को मेजबान बेल्जियम से लगातार मैच खेलेगा और 26 मई को रिटर्न मैच में अर्जेंटीना से भिड़ेगा। भारतीय पुरुष हॉकी टीम टीम इसके बार प्रो लीग के लंदन चरण में 1 और 8 जून को जर्मनी से भिड़ेगी और फिर 2 और 9 जून को मेजबान ब्रिटेन से भिड़ेगी। मौजूदा एफआईएच प्रो लीग में छह गोल कर भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह सबसे ज्यादा गोल दागने में फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘एफआईएच लीग के पिछले कुछ सीजन में हमारी भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही। इस बार हमारी टीम प्रो लीग 2024 में शीर्ष पर खिताब जीत पाई तो यह वाकई शानदार उपलब्धि होगी और हमें इसके लिए खासे आशान्वित हैं।