रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से छह दिनी सीपीई बैडमिंटन इंट्रामूरल टूर्नामेंट, मैन डबल्स के मुकाबले में बीपीएड सेकेंड ईयर के हिमांशु और बीपीएड फर्स्ट ईयर के कुनाल ने मारी बाजी
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित छह दिनी सीपीई बैडमिंटन इंट्रामूरल टूर्नामेंट के मैन सिंगल्स मुकाबले में बीपीएड प्रथम वर्ष के कुनाल 02-00 से विजेता रहे। कुनाल ने विमांशु को 21-13 और 21-17 से मात दी। वुमन सिंगल्स के मुकाबले में बीपीएड फाइनल ईयर की निकिता ने 02-00 से बाजी अपने नाम की। निकिता ने गोधूलि को 21-18 और 21-19 से पराजित किया। मैन डबल्स के मुकाबले में बीपीएड सेकेंड ईयर के हिमांशु और बीपीएड फर्स्ट ईयर के कुनाल ने आशीष और गगन को 02-00 से हराया। इससे पहले फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि टूर्नामेंट की क्लोजिंग सेरेमनी का श्रीगणेश किया। प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से खिलाड़ी में प्लानिंग, ऑर्गेनाइजिंग, कंट्रोलिंग, डायरेक्टिंग, इवेल्यूएटिंग आदि की बारीकियां विकसित होती हैं। इस अवसर पर फैकल्टीज- श्री तौहिद अख्तर, डॉ. योगेन्द्र शर्मा, श्री उन्मेश उथासैनी, श्री यशचन्द्र गंगवार, श्री मुकेश कुमार आदि के संग-संग बीपीईएस, बीपीएड, एमपीएड के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। स्टुडेंट्स- कुनाल मित्तल, सुरेश, वैशाली और अमन ने प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल रहे।