सत्येन्द्र पाल सिंह
यह आईपीएल है, आप फॉर्म में नहीं हैं तो एकादश में जगह नहीं बनाए रख सकते
मैकगुर्क, स्टब्ज और अभिषेक पॉरेल हमारे लिए इस आईपीएल की खोज
मुकेश, इशांत और खलील की गेंदबाजी हमारे लिए बेहद सकारात्मक बात
नई दिल्ली : बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरैल और ट्रस्टन स्टब्ज के तेज अर्द्धशतकों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में अपने 14 वे आखिरी लीग मैच मेंं लखनउ सुपर जायंटस को यहां बुधवार देर रात 19 रन से शिकस्त दी। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 14 लीग मैचों में सात जीते और सात हारे। अभिषेक पोरैल ने पृथ्वी शॉ की जगह बतौर सलामी बल्लेबाज मौके को भुनाने हुए दो अर्द्धशतक जड़ कर अपने चयन को सही साबित किया। पृथ्वी शॉ कुछ मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की एकादश से बाहर रखे जाने पर टीम के चीफ कोच रिकी पॉन्टिंग से ही मैदान पर बहस करते दिखे और इस पर कई क्रिकेट समीक्षकों ने सवाल भी उठाए और यह भी कहा कि ये सब चर्चा ड्रेसिंग रूम मे होनी चाहिए उससे बाहर नहीं। पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा सीजन में आठ मैचों में मौका दिया और इसमें मात्र एक अर्द्धशतक सहित उन्होंने कुल 198 रन बनाए। पृथ्वी शॉ दिल्ली के लिए शुरू के दो मैच नहीं खेले लेकिन उन्होंने चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ 27 गेंदों पर 43 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंदों में 66 रन बनाए। वहीं अभिषेक पॉरेल को दिल्ली कैपिटल्स के लिए सभी 14 मैच खेले और उन्होंने दो अर्द्धशतकों सहित 327 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स की बुधवार रात अंतिम लीग मैच में लखनउ सुपर जायंटस पर जीत के बाद सहायक कोच प्रवीण आमरे ने पृथ्वी शॉ को पिछले कुछ मैचों के लिए एकादश से बाहर रखे जाने की बाबत कहा ‘अभिषेक पोरैल ने जिस तरह मिले मौकों को भुनाया उसके देखते हुए पृथ्वी शॉ को एकादश से बाहर रखना सही था। आमरे ने कहा, ‘पृथ्वी शॉ हमारे लिए मौजूदा आईपीएल के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों से एक थे। हमने पृथ्वी को पिछले चार पांच मैचों में एकादश से बाहर रख बेंच पर बैठाया। यह आईपीएल है और इसमें यदि आप फॉर्म में नहीं है तो आप फिर आप एकादश में जगह नहीं बनाए रख सकते हैं। अंतत: टीम पर दबाव इतना होता है कि उसके लिए हर मैच अहम है और हर मैच जीतना जरूरी है। हमने यदि किया। हम पृथ्वी को एकादश से बाहर रख भी मैच जीते। अभिषेक ने मिले मौकों को पूरी तरह भुनाया। जैक फ्रेजर पहले ही ओवर में आउट हो गए अभिषेक पोरैल ने बुधवार रात लखनउ के खिलाफ मात्र 33 गेंदों पर 58 रन की क्या शानदार पारी खेली और शाई होप के साथ दूसरे विकेट के लिए 92 रन की शानदार भागीदारी की और हमने पहले पॉवरप्ले में 73 रन बनाए।’
उन्होंने कहा, ‘ हमारे लिए आईपीएल 2024 में बहुत कुछ सकारात्मक रहा। जैक फ्रेजर मैकगुर्क, ट्रस्टन स्टब्ज और अभिषेक पॉरेल हमारे लिए इस आईपीएल की खोज रहे।नौजवान तेज गेंदबाज रसिख शेख ने आखिरी के चार मैचों में गेंद से बढ़िया योगदान किया और किसी भारतीय गेंदबाज का इस तरह का योगदान वाकई खास हे। हमारे सभी गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी। बतौर तेज गेंदबाज युवा खलील अहमद, मुकेश कुमार और इशांत की गेंदबाजी हमारी दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के लिए बेहद सकारात्मक बात है। इस साल आईपीएल हमारे लिए इसलिए भी खास रहा कि हम अपने घर में कई मैच जीते और इसके लिए हम खासतौर अपने समर्थकों के आभारी हैं। जहां तक स्टब्ज की बुधवार की जीत में योगदान की बात है तो मेरा मानना है कि वह स्पिनरों को बढ़िया ढंग से खेलते हैं और हमारे लिए यही सबसे बढ़िया उपलब्धि भी है। उनमें कामयाब होने की ललक तो है ही वह बेहद शांत और फोकस हैं। स्टब्ज ने कई मैचों में 20-22 गेंदों में इस बार आईपीएल में अर्द्धशतक जड़े और बुधवार को 19 वें ओवर में उनके बनाए 20 रन हमारी जीत में बेहद अहम रहे। सौ टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पॉवरप्ले में तीन विकेट चटका बुुधवार को जीत में अहम योगदान किया। इशांत जानते हैं कि दिल्ली की पिच पर कैसे गेंदबाजी करनी है। इशांत के प्रदर्शन से मै बहुत खुश हूं और उन्हें जो भी मौके मिले उसको उन्होंने भुनाया।Ó