उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने मांगे पूरी न होने पर विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त किया

Uttarakhand Jal Sansthan Employees Organization expressed anger against the department for not meeting their demands

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन उत्तराखंड प्रदेश की एक बैठक प्रांतीय अध्यक्ष संजय जोशी की अध्यक्षता में संगठन भवन में हुई। जिसमें संगठन की मांगे पूरी न होने पर विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। संगठन का कहना है कि उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन विगत कई समय से विभाग के राजकीयरण की मांग करता चला रहा है जिसके फलस्वरुप शासन द्वारा एक समिति का गठन किया गया। जिसमें उत्तराखंड जल संस्थान और पेयजल निगम को राजकीय करण होने तक ट्रेजरी से पेंशन एवं वेतन भुगतान हेतु सहमति देने हेतु पत्र प्रेषित किया गया। पेयजल निगम ने तो उक्त प्रस्ताव पर अपनी सहमति व्यक्त कर दी है, लेकिन उत्तराखंड जल संस्थान के प्रबंधपक्ष ने असहमति जताई है। जिससे कर्मचारियों में अत्यंत रोष पनपा हुआ है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आचार संहिता समाप्त होते ही प्रबंधन पक्ष के विरुद्ध आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन द्वारा 4 दिसंबर 2023 को प्रबंधन पक्ष को प्रेषित मांग पत्र पर वार्ता के उपरांत जिन बिंदुओं पर सहमति बनी थी उन पर आज तिथि तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

जिसके अंतर्गत सेवानिवृत कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड शीघ्र बनने पर भी सहमति थी किंतु उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। संगठन के प्रदेश महामंत्री रमेश बिंजोला ने कहा कि आचार संहिता समाप्त होते ही जल संस्थान मुख्यालय पर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा एवं अधिकारियों की पोल खोल कार्यक्रम भी किया जाएगा। प्रांतीय अध्यक्ष संजय जोशी, प्रांतीय उपाध्यक्ष रामचंद्र सेमवाल ने चेतावनी दी है कि यदि प्रबंधक पक्ष द्वारा राजकीयरण ट्रेजरी के माध्यम से वेतन भत्तों के संबंध में शासन द्वारा मांगी गई सूचना कर्मचारी हित में नहीं भेजी गई तो इसके लिए सभी कर्मचारी संगठित होकर प्रबंधक पक्ष के विरुद्ध आंदोलन और तेज कर देगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन पक्ष की होगी। मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह नेगी, कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष रमेश आर्य एवं मंडल महामंत्री शिशुपाल रावत ने कहा कि प्रबंधक पक्ष द्वारा कर्मचारी संगठन के मांग पत्र को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। प्रबंधक पक्ष कर्मचारियों की मांगों के प्रति उदासीन रवैया अपना रहा है l बैठक में संदीप मल्होत्रा मीडिया प्रभारी, लाल लाल सिंह रौतेला प्रांतीय कोषाध्यक्ष, प्रेम सिंह रावत, आशीष तिवारी, शिव प्रसाद शर्मा, धूम सिंह सोलंकी, रणवीर सिंह पंवार, रमेश चंद्र शर्मा, जीवानंद भट्ट, पूरनचंद जोशी, महेश सिंह, नंदकिशोर तिवारी, संजय कुमार, सुभाष सलोत्रा, अनिल भट्ट, प्रेम नेगी, डालाराम, धन सिंह चौहान, मेहर सिंह निशु शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, राम प्रसाद चंदोला, हरि सैनी, विकास तोमर, कमलेश्वर पेटवाल आदि ने भाग लिया।