10 दिवसीय राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2024 का आयोजन 19 से 28 मई, 2024 तक

10-day National Sahakar Spice Fair-2024 to be organized from 19 to 28 May, 2024

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : सहकारिता विभाग एवं राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ के संयुक्त तत्वाधान में 10 दिवसीय राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2024 का आयोजन 19 से 28 मई, 2024 तक जवाहर कला केन्द्र के दक्षिण परिसर में किया जाएगा। जिसकी आवश्यक तैयारियां शुरू हो गई है।

सहकारिता क्षेत्र में राजस्थान देश का एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जो कई वर्षों से सहकार मसाला मेले का आयोजन करते हुए जयपुरवासियों को शुद्ध मसाले उपलब्ध कराने की पहल करता आ रहा है।

जयपुर में आयोजित होने वाले सहकार मसाला मेले का जयपुरवासियों को इन्तजार रहता है इस मेले की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बन चुकी है। सहकार मसाला मेले का समय प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा एवं प्रवेश निःशुल्क है। इस मेले के आयोजन से उत्पादक किसानों और आम नागरिक दोनों को ही लाभान्वित किया जाता है साथ ही जयपुरवासियों को शुद्ध मसालें एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाते है।

सहकार मसाला मेले में ग्राहकों हेतु लक्की बम्पर ड्रॉ एवं डेली ड्रॉ की व्यवस्था की है। जिसमें 28 मई को लक्की बम्पर ड्रॉ के अन्तर्गत 5 श्रेणियों में क्रमषः वाषिंग मषीन, एलइडी टीवी, टेबलेट, स्पोर्टस साईकल एवं म्यूजिक सिस्टम षामिल है। डेली ड्रॉ के अन्तर्गत तीन श्रेणीयों में प्रथम श्रेणी को 5100, द्वितीय श्रेणी को 3100 एवं तृतीय श्रेणी को 2100 रूपये के गिफ्ट हैम्पर दिये जायेंगे।