रिटर्न मैच में भी मुंबई पर जीत और चमत्कार की आस के साथ प्ले ऑफ में स्थान पाने उतरेगी लखनउ

Lucknow will win over Mumbai in the return match and hope for a miracle to get a place in the play-offs

  • मुंबई की कोशिश रिटर्न मैच जीत लखनउ से हिसाब बराबर करने की
  • लखनउ के केएल राहुल, क्विंटन, स्टोइनस व पूरन की कोशिश सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन की
  • पांडया बंधुओं -हार्दिक व क्रुणाल के बीच दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद
  • मुंबई के सूर्य, तिलक, रोहित व इशान खुल कर खेल हिसाब चुकाने की कोशिश में

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : क्रिकेट रोचक अनिश्चितताओं का खेल है और इसमें बेशक चमत्कार तो होते हैं, लेकिन रोज रोज नहीं। अपना पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स से 19 रन से हारने सहित लगातार तीन मैच हारने वाली लखनउ सुपर जायंटस अब मुंबई इंडियंस से मुंबई में शुक्रवार को अपना रिटर्न व अपना 14 वां अंतिम मैच भी जीतने और चमत्कार की आस के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में प्ले ऑफ में स्थान पाने की उम्मीद में उतरेगी। लखनउ सुपर जायंटस यदि मुंबई इंडियंस से शुक्रवार को अपना मैच 100 रन से भी जीतती है तो सात जीत व सात हार के साथ 14 अंक तक पहुंच लीग चरण का जरूर समापन कर सकती है लेकिन बावजूद उसका नेट रन रेट मामूली बेहतर हो -0.351 ही रहेगा।ं केएल राहुल की अगुआई वाली लखनउ सुपर जायंटस ऐसे में मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स की तरह चमत्कार को छोड़ दें तो प्ले ऑफ की होड़ से लगभग बाहर ही है। 13 मैचों में आठ हार और चार जीत के साथ पहले ही प्ले ऑफ की होड़ से बाहर अंतिम स्थान पर खिसकने वाली मुंबई इंडियंस के पास अपने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खोने को कुछ नहीं हैं और वह ऐसे मे इस रिटर्न मैच में उसकी कोशिश मौजूदा आईपीएल में अपने अभियान का समापन लखनउ सुपर जायंटस को हरा उससे लखनउ में चार गेंदों के बाकी रहते मिली चार विकेट से हार का हिसाब चुकाने की होगी। इस मैच में ऑलराउंडर पांडया बंधुओ ं -मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांडया और लखनउ सुपर जायंटस के लिए शुक्रवार को खेलने उतरने वाले क्रुणाल पांडया के बीच भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।

लखनउ सुपर जायंटस के लगातार तीन मैच हारने पर कप्तान केएल राहुल की टीम के सह मालिक संजीव गोयनका के बीच सार्वजनिक रूप से हुई बहस से टीम उखड़ी उखड़ी नजर आ रही है। लखनउ के तीन- तीन अर्द्धशतक जड़ने वाल कप्तान केएल राहुल (कुल 465 रन), उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक (11 मैच, कुल 250 रन), एक शतक और दो अर्द्धशतक जड़ने वाले मरकस स्टोइनस (कु़ल 360 रन), दो-दो अर्द्धशतक जड़ने वाले निकोलस पूरन (कुल 424 रन) और आयुष बड़ोनी (कुल 213 रन) की कोशिश सब कुछ भुलाकर मुंबई इंडियंस पर पहले मैच की जीत को दोहरा कर बाकी सब किस्मत छोड़ अपना सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन करने की होगी। मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा 20 विकेट चटकाने वाले सदाबहार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, दक्षिण अफ्रीका के जेराल्ड कोइत्जी (10 मैच,13 विकेट), कप्तान हार्दिक पांडया (11 विकेट) पर निर्भर है। मुंबई इंडियंस कोश लखनउ सुपर जायंटस से हिसाब चुकाना है तो फिर खासतौर पर बुमराह और हार्दिक पांडया को पारी के शुरू में मेहमान टीम के कप्तान केएल राहुल, क्विंटन को बीच के ओवर में सदाबहार अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (10 मैच, 10 विकेट) को मरकस स्टोइनस और निकोलस पूरन पर लगाम लगानी होगी। खासतौर पर पीयूष ने पूरन और स्टोइनस पर बीच के ओवर में लगाम लगा दी तो फिर लखनउ सुपर जायंटस बड़ा स्कोर बनाने ही नहीं उसका पीछा करने को भी तरस सकती है।

मुंबई इंडियंस के पास खोने को कुछ नहीं है और भारत की रफ्तार की सनसनी बताए जा रहे 22 बरस के मयंक यादव के मुंबई के खिलाफ मैच में चौथे ओवर की एक गेंद फेंकने के बाद पीठ की मांसपेशी में आए खिंचाव के चलते मौजूदा सीजन के अधबीच ही हटने से लखनउ सुपर जायंटस अपने तेज गेंदबाजी संयोजन को लेकर जूझने के कारण ही राह भटक कर अब प्ले ऑफ से बाहर होने के कगार पर खड़ी है। ऐसे में एक शतक और तीन अर्द्धशतक जड़ने वाले 360 डिग्री सूर्य कुमार यादव (कुल345 रन), तीन अर्द्धशतक सहित रन बनाने में सबसे आगे चल रहे तिलक वर्मा(कुल 416 रन), एक शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा (कुल 349 रन) और एक अर्द्धशतक जड़ने वाले उनके सलामी जोड़ीदार इशान किशन (कुल306 रन) खुल कर खेल मुंबई इंडियंस को इस रिटर्न मैच में जीत दिला मौजूदा आईपीएल में अपने अभियान का समापन लखनउ सुपर जायंटस से लखनउ में चार गेंदों के बाकी रहते मिली चार विकेट से हार का हिसाब चुकाने की पुरजोर कोशिश करेंगे। तेज गेंदबाज नवीन उल हक((9 मैच, 12 विकेट), यश ठाकुर(10 मैच 11 विकेट), बाएं हाथ के मोहसिन खान (9 मैच, 9 विकेट) के साथ बड़े वाले नौजवान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (13 मैच, 8 विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांडया( 13 मैच, 5 विकेट) खासतौर पर लखनउ के लिए बीच के ओवर मे कसी गेंदबाजी कर मुंबई इंडियंस सूर्य और तिलक वर्मा को सस्ते में आउट कर एक बार फिर लखनउ सुपर जायंटस को मेजबान टीम के खिलाफ जीत दिला सकते हैं।