राजस्थान रॉयल्स अब केकेआर से रिटर्न मैच भी जीत प्ले ऑफ में स्थान बनाने उतरेगी

Rajasthan Royals will now win the return match against KKR and make a place in the play-offs

  • राजस्थान रॉयल्स को अखरेगी विस्फोटक जोस बटलर की कमी
  • पराग, संजू व यशस्वी को केकेआर के वरुण,सुनील व रसेल से पार पाना होगा
  • सुनील, रसेल व रिंकू की कोशिश राजस्थान के चहल व आवेश की लय बिगाड़ने की

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : शानदार आगाज के बाद अपने पिछले पांच में लगातार चार हार राह भटक 13 मैचों में आठ जीत और पांच हार से राह भटकने वाली राजस्थान रॉयल्स अपने दूसरे ‘घर’Ó’ गुवाहाटी में भी फिलहाल इतने ही मैचों में पिछले लगातार चार सहित कुल 9 मैच जीतने और गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछला मैच बारिश से धुलने के बावजूद कुल 19 अंकों के साथ शीर्ष पर रह सबसे पहले आईपीएल 2024 के प्ले ऑफ में स्थान पक्का कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से रविवार को रिटर्न मैच भी जीत दूसरे स्थान पर रहकर प्ले ऑफ में स्थान बनाने के मकसद से उतरेगी। सुनील नारायण के विस्फोटक शतक के बावजूद के बावजूद जोस बटलर के दूसरे शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाला नाइट राइडर्स से आखिरी गेंद पर दो विकेट से मैच जीता लिया था। अब जोस बटलर के आईपीएल के अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ने पर टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिए वापस अपने देश इंग्लैंड लौटने से राजस्थान रॉयल्स के लिए रिटर्न मैच जीतना खासी मुश्किल चुनौती होगा।

राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स पर अपने पहले मैच की जीत को दोहराना है रन बनाने में चार अर्द्धशतकों सहित के लिए सबसे आगे चल रहे ‘लोकल बॉयÓ रेयन पराग (कुल 533 रन), पांच अर्द्धशतक जड़ने वाले कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (कुल 504 रन) और एक शतक और एक अर्द्धशतक वाले नौजवान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (कुल 348 रन) को खासतौर पर मेहमान टीम के सबसे कामयाब लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ( कुल 18 विकेट) व सुनील नारायण(कुल 15 विकेट) के साथ तेज गेंदबाज हर्षित राणा ( 10 मैच, 16 विकेट), आंद्रे रसेल (कुल 15 विकेट) और मौजूदा आईपीएल के रिकॉर्ड सबसे महंगे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (11 मैच, 12 विकेट) से पार पाना होगा। अब बटलर के स्वदेश लौटने जीत के मकसद से यशस्वी जायसवाल के साथ कप्तान संजू सैमसन का केकेआर के खिलाफ पारी का आगाज करना राजस्थान रॉयल्स की तुरुप चाल साबित हो सकता है। राजस्थान रॉयल्स का ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को ‘पिंचÓ हिटर के रूप मे भेजने का दांव अब तक तो उलटा ही पड़ा है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स सलामी बल्लेबाज खासतौर पर यशस्वी जायसवाल से बड़ी पारी खेल कर बड़ा स्कोर खड़ा करने और ध्रुव जुरैल से फिनिशर की भूमिका निभा उसकी नैया किनारे लगाने की उम्मीद करेगा।

वहीं सबसे पहले शीर्ष पर रहकर प्ले ऑफ में जगह पक्की कर चुकी केकेआर के सबसे कामयाब बल्लेबाज सुनील नारायण (कुल 461 रन), एक एक अर्द्धशतक जड़ने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर (कुल 287 रन), वेंकटेश अय्यर (कुल 267 रन) , आंद्रे रसेल (कुल 222 रन) व रिंकू सिंह (कुल 168 रन) की कोशिश राजस्थान रॉयल्स के सबसे कामयाब लेग स्पिनर (कुल 17 विकेट) व देर से रंग मे आने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (7 विकेट) के साथ तेज गेदबाज आवेश खान( कुल 13 विकेट), ट्रेंट बोल्ट (कुल 12 विकेट) व चतुर स्विंग गेंदबाज संदीप शर्मा (कुल 10 विकेट) शुरू से दे दनादन कर उनकी लय बिगाड़ने की होगी। केकेआर की टीम ने जिस तरह मौजूदा संस्करण में अब तक दे दनादन अंदाज मे बल्लेबाजी की उसके मद्देनजर राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती खासतौर पर उन पर लगाम लगाने की होगी।