सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की शानदार हैट्रिक की बदौलत आखिर तक हार न मानने का जज्बा दिखाते हुए भारत ने एंटवर्प में एफआईएच प्रो हॉकी लीग 2023-24 के यूरोपीय चरण में अपने चौथे रोमांचक मैच में अर्जेंटीना पर रविवार रात 5-4 से रोमांचक जीत दर्ज दी।भारत के लिए अरिजित सिंह हुंदल और गुरजंट सिंह ने भी एक-एक गोल किया। पराजित अर्जेंटीना के लिए फ्रेडरिको मोंजा, निकोलस कीनन, टैडेव मारूच्ची व लुकास मार्टिनेस ने एक एक गोल किया।
भारत ने बढ़िया आगाज किया और गुरजंट और अरिजित हुंदल पहले क्वॉर्टर में बराबर गेंद को आपस में लेते देते अर्जेंटीना की डी में पहुंच बराबर दबाव बनाया। फेडरिको मोंजा ने डी में पहुंच तीसरे मिनट में जोरदार वॉली लगा गोल कर अर्जेंटीना का खोता खोला। अरिजित हुंदल ने तीन मिनट बाद गजब का मैदानी गोल कर भारत को एक-एक की बराबरी दिला दी। गुरजंट सिंह के दूसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में बढ़िया मैदानी गोल कर भारत की बढ़त 2-1 कर दी। भारत इसके बाद बराबर गेंद पर कब्जा गंवाया और अर्जेंटीना ने इसका लाभ उठाकर जोरदार जवाबी हमले बोले। निकोलस कीनन अकेले ही गेंद को ले मैच के तीसरे मिनट में भारत की डी में पहुंचे और जोरदार गोल कर अर्जेंटीना को दो-दो गोल की बराबरी दिला दी। कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से एक मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक पर मैच का अपना पहला गोल कर भारत को हाफ टाइम तक 3-2 से आगे कर दिया।
अर्जेंटीना ने तीसरे क्वॉर्टर में पूरी ताकत बराबरी पाने में झोंक दी और इसमें खासा रोमांचक खेल देखने को मिला। भारत को मिले एक और पेनल्टी पर अर्जेंटीना के गोलरक्षक ने रोक का बेकार किया। भारत ने चौथे क्वॉर्टर में पूरी ताकत हमले में झोंक दी। चौथे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट मे भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन अंपायर ने तुरंत इसे बदल कर पेनल्टी स्ट्रोक दे दिया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इस पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल मैच का अपना दूसरा गोल कर भारत की बढ़त 4-2 कर दी । दो मिनट भारत को एक और पेनल्टी स्ट्रोक मिला और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इसे भी गोल में बदल कर मैच का अपना तीसरा गोल अपनी हैट्रिक पूरी कर अपनी टीम की बढ़त 5-2 कर दी। अर्जेंटीना के मैच के आखिरी छह मिनट में पहले टैडेव मारूच्ची ने फिर तीन मिनट बाद लुकास मार्टिनेज ने गोल कर स्कोर 4-5 कर दिया। बावजूद इसके भारत ने मैच जीत पूरे अंक पाए।