- डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष के के गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहा
- नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केन्द्र में भाजपानीत सरकार बनने में कोई संदेह नहीं
गोपेन्द्र नाथ भट्ट
नई दिल्ली : दक्षिणी राजस्थान के ऐतिहासिक नगर डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष के के गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा का एक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम चरमोत्कर्ष का साक्षी बनने उत्तर प्रदेश की पवित्र नगरी वाराणसी जा रहा है। यह दल केंद्रीय गृह मंत्री अमित भाई शाह के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गुजरात के गांधी नगर में भी चुनाव प्रचार के लिए गया था।
के के गुप्ता ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अब तक की सबसे बड़ी, ऐतिहासिक और रिकार्ड तोड जीत के लिए प्रार्थना करेंगे।
गुप्ता ने बताया कि इसमें कोई सन्देह नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में तीसरी बार भाजपानीत एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि अकेले भाजपा की 370 सीटों पर विजय होगी और एनडीए के सहयोगी दलों को शामिल कर इस बार 400 पार का नारा सार्थक होने जा रहा है।
के के गुप्ता ने कहा कि प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, मोदी मंत्री मंडल के सहयोगियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने देश भर में सुनियोजित ढंग से चुनाव प्रचार किया है और देश के हर कोने से उन्हे जो अपार जन समर्थन मिला है,वह यह दर्शाता है कि देश की जनता मोदी जी के पीछे खड़ी है।
के.के.गुप्ता ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने देश के विभिन्न प्रदेशों के दौरे कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष के व्यापक प्रचार प्रसार कर और प्रवासी राजस्थानियों विशेष कर प्रभावशाली मारवाड़ियों को पार्टी की ओर मोड़ने में अहम भूमिका निभाई है तथा शीर्ष नेतृत्व के विश्वास को जीता है। गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा की देश के हर प्रदेश में राजस्थान भवन बनाने की घोषणा भी स्वागत योग्य है।
मुख्यमंत्री शर्मा पूरे पांच साल प्रदेश का नेतृत्व करेंगे
के.के. गुप्ता ने कहा कि कतिपय लोगों के इशारों पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के संबंध में फैलाई जा रही अफवाहें और भ्रांतियां आगे आने वाले वक्त में निर्मूल साबित होगी और प्रधानमंत्री मोदी गृह मंत्री शाह एवं पार्टी अध्यक्ष नड्डा के विश्वास पात्र और जमीन से जुड़े तथा लगातार 18 घंटे जनता के हित में काम के जुटे रहने वाले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अपने काम के बलबूते पर पूरे पांच साल प्रदेश का नेतृत्व करते रहेंगे।
गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा का जो विजन राजस्थान में पानी युक्त हो धरा, राजस्थान बने हरा-भरा, प्रदूषण का ना रहें नामोनिशां वहीं हम सभी का भी संकल्प है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा के नवाचार प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलेंगे तथा पानी, प्रदूषण और जन-मन की पीर हर हाल में दूर होकर रहेगी। गुप्ता ने भरौसा जताया कि राजस्थान की साढ़े सात करोड़ प्रदेशवासी हरित क्रांति और जलक्रांति का जिम्मा उठा कर राजस्थान को विकास के पथ पर आगे ले जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि के.के. गुप्ता भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एनएसएससी के गैर सरकारी सदस्य और राजस्थान सरकार के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रदेश समन्वयक होने के साथ ही अग्रवाल समाज और कई गैर सरकारी संस्थानों और समाजसेवी संस्थाओं के अग्रणी नेता है। उन्होंने डूंगरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर रहते हुए इस छोटे से शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में देश विदेश तक जबरदस्त ख्याति दिलवाई है और इन दिनों राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहरों हवेलियों की संरक्षण तथा शेखावाटी में स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने माननीय न्यायालय द्वारा न्याय मित्र के रूप में अपनी नियुक्ति को सार्थक करते हुए अहम भूमिका निभा रहे हैं।