सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : योगेम्बर रावत और गुरजोत सिंह के एक-एक गोल के बावजूद भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम मॉनशेनग्लाडबाख (जर्मनी) में अपने यूरोप दौर के चौथे मैच में मेजबान जर्मनी से कड़े संघर्ष के बाद मंगलवार देर रात 2-3 से हार गई।
भारत और जर्मनी की जूनियर टीमों के बीच पहले क्वॉर्टर में रोचक हॉकी की बानगी देखने को मिली लेकिन दोनों ही टीम मिले एक भी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील न कर पाने के कारण बढ़त लेने में नाकाम रहीं। मेजबान जर्मनी की जूनियर टीम ने दूसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में गोल कर खाता खोला। भारत की जूनियर टीम ने खासा जीवट दिलाया और योगेम्बर रावत ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर पर लौटती गेंद को डी के भीतर लपक कर कब्जे में ले गोल कर अपनी टीम को एक-एक की बराबरी दिला दी। गुरजोत सिंह ने तीसरे क्वॉर्टर के शुरू में मिले पेनल्टी कॉर्नर लौटती गेंद को लपक कर गोल में डाल भारत की जूनियर टीम को पहली बार 2-1से आगे कर दिया। जर्मनी की जूनियर टीम ने अगले ही मिनट मिले पेनल्टी कॉर्नर गोल मे गोल मे बदल दो-दो की बराबरी पा ली। मैच के आखिरी मिनट में मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर जर्मनी की जूनियर टीम ने 3-2 से मैच जीत लिया।