- विराट के भारत के बांग्लादेश के खिलाफ वार्म अप मैच में खेलने को ले संशय
- विराट के पहुंचने को ले बीसीसीआई ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम के ज्यादातर सदस्यों ने अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होने वाले नौवें टी-20 क्रिकेट विश्व कप में शिरकत करने के लिए मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंच अपने पहले अभ्यास सत्र में शिरकत की। यह जानकारी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक विडियो जारी कर दी। टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली का भारतीय टीम अभी भी न्यूयॉर्कं पहुंचने का इंतजार है। विराट के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में टी-20 विश्व कप से पहले 1 जून को बांग्लादेेेश के खिलाफ पहले और इकलौते वार्म अप मैच में खेलने को संशय पैदा हो गया है। विराट कब न्यूयॉर्क पहुंचेंगे इसको लेकर बीसीसीआई को ओर से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
भारत की 15 सदस्यीय टीम के पहले अभ्यास सत्र का मकसद खुद को न्यूयॉर्क के मौसम के मुताबिक ढालना है। नौवें टी-20 विश्व कप में शिरकत करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम अलग अलग जत्थों में न्यूयॉर्क पहुंची। भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप में ग्रुप ए अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलने के बाद 9 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से , 12 जून को मेजबान अमेरिका से न्यूयॉर्क में खेलेगी जबकि अपना अंतिम ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ लाउडरहिल, फ्लोरिडा में खेलेगी।
बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर जारी विडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के स्ट्रेंग्थ एंड कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई ने करीब दो महीने तक चली आईपीएल 2024 का हिस्सा रहे भारतीय टीम के खिलाड़ियों के अभ्यास सत्र और उनके मैच के लिए खुद को तैयार करने की बाबत बताया। वहीं भारत के तुरुप के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस विडियो में कहा, ‘ हमारे खिलाड़ी न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद से अब तक क्रिकेट नहीं खेले हैं। हम न्यूयॉर्क में बुधवार के क्रिकेट के अभ्यास के लिए आए हैं। न्यूयॉर्क का मौसम वाकई अच्छा है और हम यहां क्रिकेट अभ्यास को तैयार हैं।’
भारतीय क्रिकेटरों ने कुछ बेसिक स्ट्रेंग्थ -कंडीशनिंग की। कुछ दौड़ लगाई। हल्की फुल्की फुटबॉल भी खेली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्ट्रेंग्थ एंड कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई ने मंगलवार के अभ्यास सत्र की बाबत कहा, ‘हमारे खिलाड़ी करीब ढाई महीने राष्टï्रीय टीम से दूर थे। सभी खिलाड़ियों को एक साथ अभ्यास कराने का मकसद यह जानना है कि वे कहां खड़े हैं और टी-20 विश्व कप से पहले क्या करना जरूरी है। हमारा मकसद करीब 45 से लेकर एक घंटे तक मैदान पर अभ्यास कर लय पाना है। हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी लय में रहे और दौड़ लगाए।हमारा हर खिलाड़ी टी-20 विश्व कप में टीम के पहले मैच से पहले ही योजना बना कर तैयार रहें।’
हार्दिक पांडया को छोड़ कर 2024 आईपीएल के लीग चरण में बाहर होने वाली टीमों के खिलाड़ी सबसे पहले न्यूयॉर्क पहुंचे। हार्दिक अपनी मुंबई इंडियंस टीम के प्ले की होड़ से बाहर होने के बाद कुछ आराम लेकर न्यूयॉर्क पहुंचे। आईपीएल के खत्म होने के बाद कुछ ब्रेक ले भारतीय टीम के साथ न्यूयॉर्क में जुड़े उपकप्तान हार्दिक पांडया दुनिया के इस कोने में क्रिकेट खेलने को बेताब दिखे और उन्होंने ‘अच्छे माहौलÓ की बाबत बात की।वहीं बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बहुत, बहुत मजे आस कर रहे थे जबकि सूर्य कुमार यादव को न्यूयॉर्क में अभ्यास का पहला वाकई गजब का लगा।