ऋषभ पंत फिट हो डेढ़ बरस बाद पहली बार फिर भारत की जर्सी में बल्लेबाजी अभ्यास करते दिखे

Rishabh Pant is fit and seen practicing batting in India's jersey for the first time after one and a half years

  • ऋषभ नेटस पर अभ्यास में हेलिकॉप्टर शॉट लगाते नजर आए
  • रोहित, शुभमन, सूर्य, दुबे, जडेजा ने भी किया बल्लेबाजी अभ्यास
  • बुमराह, अर्शदीप, सिराज हार्दिक व कुलदीप ने भी किया गेंदबाजी अभ्यास

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : रोहित शर्मा की अगुआई में अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में आयोजित नौवें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में शिरकत करने के पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी मैदान पर बुधवार को करीब तीन घंटे तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी अभ्यास किया। धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली को छोड़ टी-20 विश्व कप के लिए चुने भारत के 15 खिलाड़ियों में से ज्यादातर खिलाड़ियों के साथ चार रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल शुभमन गिल ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी अभ्यास किया। भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप में ग्रुप ए में 5 जून को आयरलैंड, 9 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और 12 जून को मेजबान अमेरिका के खिलाफ अपने शुरू के तीनों मैचों के साथ शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ इकलौता अभ्यास मैच भी न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी मैदान पर ही खेलेगी।

बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर भारतीय क्रिकेट टीम के सघन अभ्यास सत्र का एक एक ऑडियो-विडियो जारी किया। भयंकर कार हादसे के चलते डेढ़ बरस क्रिकेट से अलग रहने के बाद फिट हो लौटे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिट हो फिर भारत की जर्सी में पहली बार बल्लेबाजी अभ्यास करते दिखे। इसमें ऋषभ पंत पहले तो सूर्य कुमार यादव के साथ हंसते बतियाते नजर आए। ऋषभ पंत इस दौरान यह कहते दिखे कि फिर से भारतीय जर्सी में लौटना अपने आपस में एक अलग अहसास है। ऋषभ पंत नेटस पर अपनी भारतीय टीम के साथी तेज गेंदबाजों हार्दिक पांडया, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ खुलकर बड़े स्ट्रोक खेलते दिखे। इन सभी के साथ लेग स्पिनर कुलदीप यादव भी गेंदबाजी अभ्यास करते दिखे। भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में सभी निगाहें खास तौर पर ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करते पर टिकीं नजर। बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान हार्दिक पांडया की गेंद पर ऋषभ पंत अपने आदर्श विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह के पसंदीदा हेलिकॉप्टर शॉट को लगाते दिखे।

भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को नासाउ काउंटी क्रिकेट मैदान पर अभ्यास के लिए तीन पिचें मिली और इनमें दो का बल्लेबाजों ने अभ्यास किया और एक गेंदबाजी के लिए रिजर्व थी। भारतीय बल्लेबाजों के अभ्यास सत्र में सबसे पहले रोहित शर्मा और रिजर्व शुभमन गिल ने नेटस पर बल्लेबाजी की। इसके बाद सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांडया, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी अभ्यास किया। अपनी राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2024 में शिरकत करने के बाद बाकी मंगलवार रात लंबी हवाई यात्रा के बाद न्यूयॉर्क पहुंचने वाले यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल और खिताब जीतने वाली केकेआर टीम के रिजर्व में शामिल रिंकू सिंह बुधवार को मैदान पर जरूर पहुंचे लेकिन अभ्यास नहीं किया। इन चारों मैदान का एक अंदाज जरूर लिया।