- विराट का बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में खेलना तय नहीं
- भारत तीन स्पिनरों-कुलदीप यादव, अक्षर व जडेजा के साथ उतर सकता है
- कप्तान रोहित बोले,अभ्यास मैच पिच की थाह लेने और लय पाने के लिए अहम
- रोहित के साथ यशस्वी के ही बांग्लादेश के खिलाफ पारी शुरू करने की उम्मीद
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : रोहित शर्मा की अगुआई भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश से आईसीसी नौवें टी-20 विश्व कप में न्यूयॉर्क के नसउ काउंटी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने पहले और इकलौते अभ्यास मैच में शनिवार रात भिड़ेगी। भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप में ‘ए” के अपने आयरलैंड(5 जून), पाकिस्तान (9 जून) और मेजबान अमेरिका (12 जून) के खिलाफ इसी स्टेडियम में खेलेगी। भारत और बांग्लादेश का यह मैच नसउ काउंटी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में ‘ड्रॉप इन पिच” पर खेला जाएगा। भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ यह अभ्यास मैच में ‘ड्रॉप’ इन पिच के मिजाज को पढ़ने और टी-20 विश्व कप में अपने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले अपने सभी विकल्पों को आजमाने का मौका है। इस मैदान पर नौवें टी-20 विश्व कप का पहला मैच 3 जून को खेला जाएगा। विराट कोहली के भारत से न्यूयॉर्क की उड़ान पकड़ने की खबर है । टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसबे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के विराट कोहलीत के बांग्लादेश के खिलाफ एक जून को खेले जाने वाले अभ्यास मैच से पहले न्यूयॉर्क पहुंचने के बावजूद इसमें खेलना तय नहीं है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन नौवें टी-20 विश्व कप में अपनी अपनी टीमों के लिए खेलने उतर कर इसके इतिहास में इसके सभी नौ संस्करणों में खेलने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम इससे पहले कभी न्यूयॉर्क में इस स्टेडियम में नहीं खेले हैं और हम इसीलिए टी-20 विश्व कप में अपने पहले मैच से पूर्व इसकी स्थितियों को थाह लेना चाह रहे हैं। हमने पिच के मिजाज की थाह ले फिर आयरलैंड के खिलाफ मैच इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की कोशिश करेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच हमारे लिए पिच की थाह लेने और लय पाने के लिए अहम है। न्यूयॉर्क में टी-20 विश्व कप पहली बार हो रहा है और यहां लोग इसे देखने के बेहद इच्छुक हैं । मुझे पूरा विश्वास है कि सभी टीमों के प्रशंसक बेहद रोमांचित हैं और वे टी-20 विश्व कप के शुरू होने पर निगाहें टिकाए हैं। साथ ही मैं इसमें शिरकत करने वालों खिलाड़ियों को इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।हम अमेरिका में आईसीसी टी-20 विश्व कप अभियान को शुरू करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।’
भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ इस अभ्यास मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल के ही पारी शुरू करने की उम्मीद है। भारत इस मैच में नसउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर कम से कम तीन स्पिनरों- दो बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा व अक्षर पटेल तथा कलाई कें लेग स्पिनर कुलदीप यादव के साथ उतर सकता है। विराट के इस अभ्यास मैच में न खेलने की आशंका के बीच तीसरे नंबर पर सूर्य कुमार यादव, चौथे पर शिवम दुबे, पांचवें पर हार्दिक पांडया, छठे पर ऋषभ पंत, सातवें पर रवींद्र जडेजा , आठवें पर अक्षर पटेल, नौवें पर कुलदीप यादव, दसवें पर जसप्रीत बुमराह और 11 वें आखिर बल्लेबाज के रूप में बहुत उम्मीद है कि अर्शदीप ही उतरेंगे। बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ ऑलराउंडर हार्दिक व शिवम दुबे के रूप में भारत के पास तेज गेंदबाजी के चार विकल्प रहेंगे।
वहीं बांग्लादेश की कोशिश इस वार्म अप मैच अपने तुरुप के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और सदाबहार शाकिब अल हसन के बूते भारत की मजबूत बल्लेबाजी को बिखेरने की होगी। बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनान है तो फिर तंजिदह हसन, सौम्य सरकार, कप्तान नजमल हसन शांतों, लिटन दास, शाकिब अल हसन और तोहिद हृदय जैसे बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेल कर खुद को न्यूयॉर्क की पिच के मुताबिक ढालने की होगी।’
ड्रॉप’ इन पिच को नसउ काउंटी स्टेडियम में एडिलेड ओवल टर्फ सॉल्यूशंस और हेड क्यूरेटर डैमियन हयू ने फ्लोरिडा में तैयार करने के बाद बिछाया है। इस पिच को टुकड़ो टुकड़ो में मैदान तक ला कर बिछाया गया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ड्रॉप इन पिच को नसउ काउंटी मैदान पर मैदान पर टुकड़ों-टुकड़ों में लाकर जोड़ कर बिछाने के काम को अंजाम देने वालों की कोशिश को सलाम किया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ कोच राहुल द्रविड़ धीमी बताई जा रही ‘ड्रॉन इन पिचÓ को देखने के बाद इसके धीमे रहने की मिजाज से जरूर कुछ चिंतित है। रोहित शर्मा ने कहा, ‘ मैदान खूबसूरत दिखाई दे रहा है और खासा खुला है। हमें यहां नसउ काउंटी स्टेडियम में अपने पहला मैच खेलने का इंतजार है। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता भी खासी है और इस पर मैच खासा बढ़िया रहने की उम्मीद है।’
बांग्लादेश के कप्तान नसउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम को देख अभिभूत है। बांग्लादेश की टीम मेजबान अमेरिका के हाथों तीन टी-20 मैचों की सीरीज 1-2 से हार कर नौवें टी-20 विश्व कप में खेलने उतरेगी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुरहमान के गेंद से छक्के और तंजिद हुसैन के अविजित अर्द्बशतक से बांग्लादेश ने अमेरिका से तीसरा और आखिरी टी-20 मैच जीत अपनी इज्जत जरूर बचाई लेकिन उसके बल्लेबाज और गेंदबाज जिस तरह सीरीज में संघर्ष करते नजर आए उसके मद्देनजर वह भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में जरूर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।