हरमनप्रीत कौर मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तान,स्मृति उपकप्तान

Harmanpreet Kaur will be India's captain in all three formats against visiting South Africa, Smriti will be the vice-captain

  • द. अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ वन डे, एकमात्र टेस्ट, तीन टी-20 मैच खेलेगी
  • यस्तिका की जगह उमा पहली बार तीनों फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सदाबहार ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 जून से नौ जुलाई तक खेली जाने वाली तीन मैचों की वन डे , एकमात्र टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान होंगी जबकि स्मृति मंधाना को तीनों फॉर्मेट में टीम की उपकप्तान नियुक्त किया गया है। जेमिमा रॉड्रिग्ज और पूजा वस्त्रकार को टीम में तीनों फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है लेकिन ये दोनों पूरी तरह फिट होने पर ही खेलेंगी।

मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट के लिए भारतीय महिला टीम का चयन महिला क्रिकेट चयन समिति ने किया।
जेमिमा पीठ में चोट के चलते बांग्लादेश में उसके खिलाफ पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज से बाहर रही और बेंगलुरू में नैशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) मे रिहेब हुआ। पूजा वस्त्रकर ने बांग्लादेश में उसके खिलाफ सभी पांच टी-20 मैच खेले लेकिन उनकी चोट की बाबत बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने भारतीय टीमों की घोषणा करते हुए कुछ साफ नहीं किया है। बांग्लादेश के खिलाफ उसके घर में पहले टी-20 में चोट के चलते बाहर विकेटकीपर बल्लेबाज यस्तिका भाटिया की जगह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट के पहली बार उमा छेत्री को भारतीय टीम में शामिल किया गया हैै।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज(बशर्ते फिट रही), ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रकार (बशर्ते फिट रही), अरुंधति रेड्ड, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पूनिया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रॉड्रिग्ज(बशर्ते फिट रही), ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रकार (बशर्ते फिट रही), अरुंधति रेड्डïी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पूनिया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, डायलान हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्ज(बशर्ते फिट रही), सजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटील, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार (बशर्ते फिट रही), अरुंधति रेड्डïी, रेणुका सिंह ठाकुर। स्टैंडबाय : साइका इशाक।

दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के भारत दौरे का कार्यक्रम :

13 जून: दौरे का पहला मैच : बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन, बेंगलुरू
16 जून: पहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच, बेंगलुरू
19 जून: दूसरा वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच, बेंगलुरू
23 जून: तीसरा व अंतिम वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच, बेंगलुरू
28 जून से 1 जुलाई, एकमात्र टेस्ट, चेन्नै।
5 जुलाई: पहला टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच चेन्नै।
7 जुलाई: दूसरा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच चेन्नै।
9 जुलाई: तीसरा व अंतिम टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच चेन्नै।