पीरियड फ्रेंडली वर्ल्ड पर ग्रामीण महिलाएं हुईं अवेयर

Rural women become aware on period friendly world

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग और प्रसूति एवम् स्त्री रोग विभाग की ओर से मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर संभल के ग्राम सरकड़ी अजीज में नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग और प्रसूति एवम् स्त्री रोग विभाग की ओर से मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर संभल के ग्राम सरकड़ी अजीज में नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस बार मासिक धर्म स्वच्छता दिवस की थीम पीरियड फ्रेंडली वर्ल्ड रही। नुक्कड़ नाटक के जरिए नर्सिंग के स्टुडेंट्स ने माहवारी के दौरान साफ-सफाई के महत्व को समझाते हुए कहा, इस समय स्वच्छता की थोड़ी सी लापरवाही हेपेटाइटिस बी, सर्वाइकल कैंसर, वजाइना संक्रमण जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है। इसका असर महिलाओं पर शारीरिक ही नहीं, मानसिक रूप से भी लंबी उम्र तक परेशान कर सकता है। मासिक धर्म कोई अपराध नहीं, बल्कि ये एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है। जिस पर घर और समाज में खुलकर बात करने की ज़रूरत है, जिससे महिलाओं और बच्चियों को गंभीर और जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके। इस मौके पर ओबीजी विभाग की ओर से ग्रामीण महिलाओं को सैनेटरी, नैपकीन और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इससे पहले सरकड़ी अजीज की ग्राम प्रधान श्रीमती लता देवी, सीएचओ श्रीमती स्वीटी और एएनएम श्रीमती बबीता को सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग के एचओडी प्रो. रामकुमार गर्ग ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। संचालन फैकल्टी सुश्री विभा कुमारी ने किया। इस अवसर पर बीएससी नर्सिंग चतुर्थ सेमेस्टर और द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।