रावेल पुष्प
कोलकाता । नगर में अपने खास अड्डों के लिए चर्चित डायलॉग सोसाइटी ने अपने प्राण पुरुष लेखक, पत्रकार, प्रखर वक्ता गीतेश शर्मा की पहली स्मृति सभा जनसंसार सभागार में आयोजित की, जिसमें नगर के लेखक, पत्रकार, संस्कृति कर्मी तथा विभिन्न वर्गों से उनके प्रशंसकों ने शिरकत की।
इस मौके पर माकपा के पश्चिम बंगाल राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने गीतेश शर्मा के साथ अपने संबंधों की चर्चा की और कहा कि वे पुरानी और नई पीढ़ी तथा विभिन्न वर्गों के बीच एक मजबूत सेतु थे और उनमें भरपूर ऊर्जा थी।
दैनिक छपते छपते के संपादक तथा ताजा टीवी के निदेशक विश्वंभर नेवर ने उनके साथ प्रारंभिक दिनों से अपने पत्रकारिता सफर की चर्चा करते हुए कहा कि वे अपने विचारों पर अडिग रहने वाले व्यक्ति थे। भारत में बेलारूस के सम्मानित राजदूत, लेखक तथा उनके अनन्य सहयोगी सीताराम शर्मा ने कहा कि गीतेश शर्मा जी से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है और उनकी सोच, निर्णय हमारे लिए ब्रह्मास्त्र होते थे। उन्होंने सुझाव दिया कि उनकी याद को स्थाई रखने के लिए मेमोरियल लेक्चर होने चाहिए।
उनके एक और सहयोगी तथा प्रगतिशील लेखक संघ के अमिताभ चक्रवर्ती ने उनके साथ विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान उनके बेबाक वक्तव्यों का जिक्र किया और कहा कि कोई बड़े दुस्साहस वाला व्यक्ति ही ऐसा कर सकता है। भारत और वियतनाम के बीच लगातार संबंधों को सुदृढ़ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गीतेश शर्मा जी द्वारा विभिन्न विषयों पर लगाए जाते महत्वपूर्ण अड्डों का सभी वक्ताओं ने जिक्र किया, जहां विरोधी विचारधाराओं के व्यक्तियों के बीच भी एक स्वस्थ संवाद होता था। इसके साथ ही सभी की यही राय रही की डायलॉग सोसाइटी में संवाद की यह निरंतरता बरकरार रखी जानी चाहिए और हर महीने कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
इस मौके पर गीतेश शर्मा जी पर अंग्रेजी में एक पुस्तिका भी जारी की गई और खासतौर से दिल्ली से उनके सुपुत्र संजीव शर्मा तथा पुत्रवधू अनिता शर्मा भी उपस्थित हुए।
इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण वक्ताओं तथा खास उपस्थिति में शामिल थे- सर्वश्री गौतम दे, तनुजा मजूमदार,उमा झुनझुनवाला, विमलेश्वर, प्रेम कपूर, कुसुम जैन, रावेल पुष्प, गीता दुबे, शकुन त्रिवेदी, तिलोत्तमा मुखर्जी, संघमित्रा राय, जरीना जरीन, हेमंत भट्टाचार्य, आरती सिंह, निर्भय देव्यांश, शाहिद हुसैन शाहिद, शाहिद फ़रोगी, सीताराम अग्रवाल, प्रदीप जीवराजका, महेश कुमार शर्मा,अशोक झा, सीमा गुप्ता,दीपा दास, अमलेश दासगुप्ता, विमल शर्मा, भानीराम सुरेका, लक्ष्मण केडिया, राखी साहा, जय प्रकाश पांडे,सत्या शर्मा, सत्यव्रत भट्टाचार्य तथा अन्य।
कोरोना-काल में गीतेश शर्मा जी के निधन के पश्चात डायलॉग सोसाइटी द्वारा हुए इस आयोजन में नगर के प्रबुद्ध जनों ने गीतेश शर्मा को बड़ी शिद्दत से याद किया।