केदारनाथ धाम यात्रा : जिला प्रशासन उपलब्ध करा रहा है सभी आवश्यक सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं

Kedarnath Dham Yatra: District administration is providing all necessary facilities and arrangements

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। किसी श्रद्धालु का स्वास्थ्य खराब होने या घायल होने पर त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ाव पर एमआरपी खोली गई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग और धाम में आज ओपीडी के माध्यम से 2818 श्रद्धालुओं का उपचार किया गया। जिसमें 2112 पुरुष एवं 706 महिलाएं शामिल हैं। अब तक ओपीडी व इमरजेंसी के माध्यम से 60,113 श्रद्धालुओं का उपचार किया गया है। उन्होंने बताया कि आज 271 श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराई गई। अब तक 3915 श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। अब तक 24369 श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग भी कराई गई।