बीजेपी के पीयूष गोयल ने जीत लिया उत्तरी मुंबई का गढ़ बीजेपी के पीयूष गोयल ने जीत लिया

BJP's Piyush Goyal wins North Mumbai stronghold BJP's Piyush Goyal wins North Mumbai

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई: जहां राज्य में कई जगहों पर महा विकास अघाड़ी और महा उती के बीच संघर्ष चल रहा है, वहीं उत्तरी मुंबई का गढ़ बीजेपी के पीयूष गोयल ने जीत लिया है. उन्होंने कांग्रेस के भूषण पाटिल को हराया.

2004 और 2009 को छोड़कर मुंबई की उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट बीजेपी के लिए सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है. 1989 से उत्तरी मुंबई का गढ़ बीजेपी के पास है. हालांकि, इस बार बीजेपी से दो बार सांसद रहे गोपाल शेट्टी का टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को मैदान में उतारा गया. उनके खिलाफ कांग्रेस के भूषण पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया था.

मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों के लिए पांचवें चरण का मतदान जाति समीकरण, भाषा मुद्दे, भूमिपुत्र मुद्दे जैसे विभिन्न मुद्दों के आसपास हुआ। इस निर्वाचन क्षेत्र में भी महाविकास अघाड़ी द्वारा मराठी-अमराठी या बाहर से आए उम्मीदवार का प्रचार किया गया था।

हालांकि, गोयल ने विपक्ष के प्रचार के तमाम मुद्दों को किनारे रखते हुए पिछले कई सालों से बीजेपी के इस गढ़ को बरकरार रखा है.