रविवार दिल्ली नेटवर्क
इस लोकसभा चुनाव में कई अच्छी चीजें हुई हैं. एनसीपी ने सीमित सीटों पर चुनाव लड़ा. हमने मिलकर दस सीटों पर चुनाव लड़ा। अभी वोटों की गिनती नहीं हुई है. लेकिन हम सात सीटों पर आगे चल रहे हैं. यह सफलता पार्टी की नहीं है. महा विकास अघाड़ी, खासकर कांग्रेस पार्टी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने एकजुट भाव से काम करने का रुख अपनाया. जैसे-जैसे हमें सफलता मिली, वैसे-वैसे कांग्रेस को भी सफलता मिली. आज का परिणाम विधानसभा के लिए प्रेरणादायक है. उत्तर प्रदेश में हमें अच्छी सफलता मिली. मध्य प्रदेश में अभी भी काम करना बाकी है. यह निश्चित था कि बारामती के मतदाता सही रुख अपनाएंगे। शरद पवार ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है कि लोगों ने बीजेपी की दलगत राजनीति से सबक सीख लिया है.
शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, वह महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद देते हैं. संगठन की ओर से मैं एनसीपी के सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूं। यह परिणाम बदलाव के लिए अनुकूल है. राज्य में परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सौभाग्य से, देश स्तर पर तस्वीर बहुत आशाजनक है। उत्तर प्रदेश की जनता ने अलग परिणाम दिया है.
इस नतीजे की एक और खासियत यह है कि इस क्षेत्र में बीजेपी की सफलता का अंतर बहुत बड़ा होता. उन्हें अब सीमित अंतर से सीटें मिली हैं. इसका मतलब यह है कि हमने राष्ट्रीय स्तर पर जो काम किया है, उससे देश में अनुकूल परिस्थितियां बनी हैं। ये नतीजे एग्जिट पोल्स की भविष्यवाणी के उलट आए हैं. मैंने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मार्क्सवादियों और अन्य नेताओं के साथ चर्चा की।