- अपनी क्षमता पर भरोसा है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेताब
- हम प्रो लीग का बढ़िया ढंग से समापन करना चाहते हैं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम ने लंदन में एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के यूरोपीय चरण में छह मैचों में बेल्जियम, इंग्लैंड और अर्जेंटीना में लंदन मेंं चुनौती को झेलनी पड़ी है। भारतीय महिला हॉकी टीम ने यूरोपीय दौरे पर अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों को कड़ी चुनौती दी और इस अनुभव का लाभ उठाने का लक्ष्य रखते हुए आगे बढ़ी।भारतीय महिला हॉकी टीम प्रो लीग में यूरोपीय चरण में पहले मैच में अर्जेंटीना से 0-5 से हारी और उसके बाद बेल्जियम से करीबी मैचों में 0-2, 1-2 से हारी। भारत की टीम अपने रिवर्स मैच में जर्मनी से 0-3 से तथा मेजबान ब्रिटेन से 2-3 से हार गई।’
भारतीय महिला हॉकी टीम की मजबूत आक्रामक मिडफील्डर उपकप्तान नवनीत कौर टीम के यूरोप दौरे में प्रो लीग में जर्मनी और ब्रिटेन के बाकी मैचों की रणनीति की बाबत कहा, ‘ हमें एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के यूरोपीय चरण में कड़ी चुनौती मिली, लेकिन हमने हर मैच से हमें कुछ सीखने को मिला। हार के बावजूद हमारी टीम ने बेल्जिम और ब्रिटेन के खिलाफ करीबी मैचों में जीवट के साथ बेहतर खेल दिखाया।अब जब हम प्रो लीग में जर्मनी और ब्रिटेन के खिलाफ अगले मैचों की तैयारी में जुटे है औरं इनमें हमारा ध्यान अपने पिछले मैचों के प्रदर्शन का विश्लेषण करने के साथ इस पर हमें कहां क्या सुधार की जरूरत है। हमारा लक्ष्य अपनी मेहनत को सकारात्मक नतीजों में बदलने का है। हमें अपनी क्षमता पर भरोसा है और हम मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन करने को बेताब हैं। ‘
भारतीय महिला हॉकी टीम के एफआईएच प्रो लीग में फिलहाल 14 मैचों सेआठ अंक हैं और उसे मौजूदा सीजन में बाकी दो मैच जर्मनी और ब्रिटेन के खिलाफ खेलने हैं। अब तक इस दौरे पर दो गोल दागने वाली भारत की उपकप्तान नवनीत कौर ने कहा, ‘ हमारी एफआईएच प्रो लीग में अब तक की यात्रा चुनौतीपूर्ण रही है। हम बतौर टीम एक इकाई के रूप में खेलने, एक दूसरे के साथ का साथ निभाने और अपने मकसद को को प्रतिबद्ध हैैं। हमारी टीम प्रतिबद्ध और जोश से भरी है और हम प्रो लीग का बढ़िया ढंग से समापन करना चाहते है। जहां तक बाकी दो मैचों की रणनीति का सवाल है तो हमारा फोकस अपनी रणनीति के साथ जरूरी तारमेल बैठा कर बाकी दो मैचों में मजबूत प्रदर्शन करने पर है।हमें बाकी अपने इन दो मैचों की प्रो लीग ही नही टीम की प्रगति के लिहाज से इसकी अहमियत मालूम है। इसीलिए हमारी टीम की हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठï देने और हर मैच के साथ अपना खेल बेहतर करने को प्रतिबद्ध है।’