रोहित ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 4000 रन, पंत के 1000 रन पूरे
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : खासी आलोचना के बाद रंग में लौटने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांडया(3/27)की अगुआई बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह (2/35), मैन ऑफ द मैच सदाबहार जसप्रीत बुमराह (2/6) और मोहम्मद सिराज (1/13) जैसे तेज गेंदबाजों की चौकड़ी द्वारा आपस में बांटे आठ विकेट तथा कप्तान रोहित शर्मा के आतिशी अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने अपने समर्थक दर्शकों के ‘नीले समंदरÓ के समर्थन के बीच आयरलैंड को नौवें आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप ए के अपने पहले मैच में बुुधवार को आठ विकेट से हरा कर शानदार आगाज किया। टी 20 अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट मे भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने 4000 और ऋषभ पंत ने अपने 1000 रन पूरे किए। रोहित शर्मा पारी के दसवें ओवर में तेज गेंदबाज मार्क अडेयर के चौथे और आखिरी ओवर की गेंद पर दो रन दौड़ने के बाद कंधे में परेशानी के चलते रिटायर्ड हर्ट हो जब पैवेलियन लौटे तब भारत का स्कोर एक विकेट पर 76 रन था लेकिन इससे पहले उन्होंने ऋषभ पंत के साथ 54 रन की बेशकीमती भागीदारी की। रोहित को इससे पहले पारी के नौवें ओवर तेज गेंदबाज जोश लिटिल की गेंद पर कंधे में चोट लगी थी।
भारत के हार्दिक, अर्शदीप , जसप्रीत व सिराज की चौकड़ी ने रफ्तार के साथ धार दिखा लगातार नौवां टी-20 विश्व कप खेल इतिहास रचने वाले अपने कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने के फैसला को सही साबित कर आयरलैंड को न्यूयॉर्क के नसउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम की ड्रॉप इन असमतल उछाल वाली पिच पर मात्र 16 ओवर में 96 रन पर ढेर कर दिया। आयरलैंड ने अपने आठ विकेट मात्र 50 कर खो दिए लेकिन दसवें ओर आखिर बल्लेबाज के रूप में आउट होने वाले गैरथ डेलानी (26 रन, 14 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की जोश लिटिल (14 रन, दो चौके 13 गेंद) के साथ नौवें विकेट 27 रन और बेन व्हाइट (2) के साथ अंतिम विकेट की 19 रन की भागीदारी की बदौलत ही कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया।
मोहम्मद सिराज के थ्रो पर डेलानी को ऋषभ पंत ने रन आउट कर उसकी पारी समाप्त की। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने एक ओवर फेंका और बैरी मैकार्टी (0) को अपनी ही गेंद पर लपक कर मात्र तीन रन दे उनका विकेट चटकाया।
जवाब में कप्तान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (रिटायर्ट हर्ट 52 रन, 37 गेंद, तीन छक्के , चार चौके) और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ऋषभ पंत (अविजित 36 रन, 26 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के साथ दूसरे विकेट की 54 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने 12.2 ओवर में दो विकेट पर 97 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। ऋषभ पंत ने तेज गेंदबाज बैरी मैकार्टी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद को रिवर्स स्कूप कर भारत को शानदार अंदाज में जीत दिलाई। कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने वाले विराट कोहली (1 रन, 5 गेंद) ने आयरलैंड के तेज गेंदबाज मार्क अडेयर की गेंद को उड़ाने की कोशिश में आगे निकले लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेग डीप थर्डमैन पर व्हाइट को कैच थमा दिया और भारत ने पहला विकेट 22 रन पर खो दिया। रोहित ने आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल के गेंदों पर लगातार दो और तीन छक्के जड़े। रोहित को पारी के नौवें ओवर में तेज गेंदबाज जोश लिटिल की गेंद उनके कंधे पर लगी लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी। पारी के दसवें और तेज गेंदबाज मार्क अडेयर के चौथे और आखिरी ओवर की पांचवीं की फुलटॉस को पुल कर चौका जड़ मात्र गेंदों पर मात्र 36 गेंद खेल कर तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से अपना और भारत के लिए मौजूदा संस्करण में पहला अर्द्बशतक पूरा किया लेकिन अपने स्कोर में दो रन और जोड़ कंधे में परेयानी महसूस करने पर रिटायर्ड हर्ट पैवेलियन लौट गए, सूय कुमार (3) लेग स्पिनर व्हाइट की गेंद को स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर जॉर्ज डॉकरेल को कैच थमा पैवेलियन लौट गए और भारत ने दूसरा विकेट 12 वें ओवर में 91 रन पर खोया।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भयंकर कार हादसे से उबरने के बाद फिट हो दूसरा जीवन पा 2022 के बाद पहली भारत की नीली जर्सी में पहली बार मैदान पर खेलने उतरे। वहीं चोट के चलते 2022 के संस्करण से बाहर रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से टी-20 विश्व कप में वापसी की।
कप्तान पॉल स्टर्लिंग (2 रन, 6 गेंद) भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर की पहली ही मिडल स्टंप पर गिर कर लेग स्टंप की ओर निकली गेंद को उड़ाने की कोशिश में विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे और आयरलैंड ने पहला विकेट सात रन पर खो दिया। अर्शदीप सिंह ने इसी ओवर की आखिरी गेंद एंडी बिलबर्नी (5 रन, एक चौका, 10 गेंद) को बोल्ड कर आयरलैंड का स्कोर तीन ओवर में दो विकेट पर 9 कर दिया। उपकप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ने अपने पहले ही ओवर की पांचवी स्विंग हो तेजी से भीतर आती गेंद पर लॉरकन टकर (10 रन, दो चौके, 13 गेंद)को बोल्ड कर सात ओवर में तीन विकेट पर 28 रन कर दिया। हैरी टेक्टर (4 रन, 16 गेंद) को जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही ओवर तेज बाउंसर पर खेलने को मजबूर कर विराट कोहली के हाथों मिड ऑन पर कैच करा आयरलैंड का स्कोर चार विकेट पर 36 कर दिया। हार्दिक ने अपने दूसरे ओवर में कर्टिस कैम्फर (12 रन, एक छक्का, एक चौका, 8 गेंद) ऑफ स्टंप से जरा बाहर जाती गेंद को खेलने को मजबूर कर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा आयरलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 44 रन कर दिया। आयरलैंड के स्कोर में दो रन ही जुड़े थे कि जॉर्ज डॉकरेल (3 रन, 5 गेंद) स्कोर छह विकेट पर 46 कर दिया। हार्दिक पांडया ने अपने तीसरे ओवर में मार्क एडयर (3 रन, दो गेंद) को बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन शिवम दुबे ने डीप पॉइंट पर कैच कराया और आयरलैंड का स्कोर सात विकेट पर 49 रन कर दिया और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने अपने पहले और पारी के 12 वें ओवर की दूसरी गेंद पर बैरी मैकार्टी (0) को ड्राइव पर मजबूर कर खुद ही उनका कैच लपक आयरलैंड का स्कोर आठ विकेट पर 50 कर दिया। जोशुआ लिटिल (14 रन, दो चौके 13 गेंद) ने जसप्रीत बुमराह के तीसरे ओवर में बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड हो गए और इसके साथ ही कुछ जमती नौवें विकेट की 27 रन की भागीदारी को पारी के 15वें ओवर में तोड़ उसका स्कोर 77 रन कर दिया।
युवी भी रहे मैदान पर मौजूद
2007 में दक्षिण अफ्रीका में भारत की पहले संस्करण में खिताबी जीत के हीरो में से एक उपकप्तान रहे युवराज सिंह आईसीसी के ब्रैंड एम्बेसडर के रूप में मैदान पर मौजूद थे और मैच से पहले उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात भी की।
भारत ने दोनों ही कलाई के लेग स्पिनरों- कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल -को एकादश से बाहर रख कर अनुभवी जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांडया व शिवम दुबे के साथ पांच तेज गेंदबाजों और दोनों बाएं हाथ के स्पिनर ऑलराउंडरों रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ उतरने का फैसला किया। भारत ने बांग्लादेश को इसी मैदान पर अभ्यास मैच में 60 रन को हराया था। भारत ने आयरलैंड से इस मैच से पहले अपने सभी सात टी-20 मैच जीते हैं। जहां टी-20 विश्व कप की बात है भारत ने आयरलैंड को2009 के दूसरे संस्करण में आठ विकेट से हराया था।