भारत अब खुद को कर रहा पाक के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों के लिए तैयार : रोहित शर्मा

India is now preparing itself for difficult conditions to bat against Pakistan: Rohit Sharma

  • पाक के खिलाफ जीत के लिए हमारी एकादश के हर खिलाड़ी को योगदान करना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान रोहित शर्मा अपने अर्द्धशतक और उपकप्तान हार्दिक पांडया सहित अपने तेज गेंदबाजों की चौकड़ी की रफ्तार व धार की बदौलत न्यूयॉर्क के नसउ काउंटी स्टेडियम में बल्लेबाजों के लिए मुश्किल स्थितियों में आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप ए के अपने पहले मैच में बुुधवार रात भारत की आयरलैंड पर आठ विकेट पर जीत से खासे खुश नजर आए। भारत के कप्तान रोहित ने अपनी टीम की आयरलैंड पर जीत के बाद कहा, ‘भारत अब खुद को रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों के लिए तैयार कर रहा है। सच कहूं मुझे नहीं मालूम, पिच से क्या आस लगाउं लेकिन हम खुद को इसके मिजाज के मुताबिक तैयार करेंगे। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून रविवार को खेले जाने वाले मैच में जीत के लिए हमारी एकादश के हर खिलाड़ी को योगदान करना होगा।’

भारत ने अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टी-20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में तीन बाएं हाथ के स्पिनरों-रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल व कुलदीप यादव के साथ कलाई के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के रूप में चार स्पिनरों को शामिल किया है। भारत ने न्यूयॉर्क की पिच की असमतल उछाल के मद्देनजर आयरलैंड के खिलाफ बुधवार के मैच के लिए जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के रूप के रूप तीन खालिस तेज गेंदबाजों के साथ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांडया व शिवम दुबे के रूप में कुल पांच तेज गेंदबाजों और रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो स्पिन ऑलराउंडरों को शामिल किया था।

स्पिन गेंदबाजी को इस टी-20 विश्व कप से पूर्व भारत की ताकत बताया गया था। इस बाबत भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने हंसते हुए कहा, ‘ मैं नहीं सोचता कि हम चार स्पिनरों को यहां न्यूयॉर्क में एकादश में एक साथ खिला सकते हैं। जब हमने इस टी-20 विश्व कप के लिए टीम चुनी थी तो तब हम एक संतुलित टीम चाहते थे। यदि स्थितियां सीमर्स के लिए मुफीद हैं तो हम इसका लाभ उठाना चाहते हैं। जब हम आगे इस टी-20 विश्व कप में वेस्ट इंडीज में खेलेंगे तो तब स्पिन गेंदबाजी की भूमिका खासी अहम रहने वाली है। पिच और स्थितियों को देखते हुए हमें उसी के मुताबिक एकादश में बदलाव करने से कोई गुरेज नहीं है। बुधवार को न्यूयॉर्क की पिच के मिजाज के मुताबिक हमें एकादश में चार तेज गेंदबाजों की जरूरत थी लेकिन बावजूद इसके हमने दो ऐसे स्पिनरों को एकादश में जगह दी जो ऑलराउंडर हैं। इससे हम आयरलैंड के खिलाफ मैच में संतुलित एकादश के साथ उतरे।’