सेल्स टैक्स अफसर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार : सीबीआई

Sales tax officer arrested while taking bribe: CBI

इंद्र वशिष्ठ

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सेल्स टैक्स अफसर /एवीएटीओ वार्ड नंबर 95, जोन-8, दिल्ली सरकार को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर आरोपी सेल्स टैक्स अफसर क्लास-II/एवीएटीओ सुनील के विरुद्ध मामला दर्ज किया, जिसमें आरोप है कि आरोपी सुनील ने, शिकायतकर्ता नरेंद्र पोसवाल के ग्राहक/मुवक्किल मैसर्स गुप्ता एजेंसी के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के मामले का समाधान करने एवं उक्त एजेंसी के पंजीकरण को रद्द करने की कार्यवाही को समाप्त करने हेतु शिकायतकर्ता नरेंद्र पोसवाल (जीएसटी व आयकर में पेशेवर कर सलाहकार) से अनुचित लाभ स्वरूप 1लाख रुपए की रिश्वत माँग की। परस्पर बातचीत के पश्चात, आरोपी ने मांग की गई धनराशि को कम कर दिया एवं 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि स्वीकार करने पर सहमत हो गया।

सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी सेल्स टैक्स अफसर क्लास-II/एवीएटीओ सुनील को शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा। बाद में, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली में आरोपी के आवासीय एवं कार्यालय परिसरों में तलाशी ली गई।