तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के एल्युमिनाई रिलेशन सेल-एआरसी की ओर से कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित एल्युमिनाई टॉक
रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के एल्युमिनाई श्री नियाज़ अहमद लोन ने टिप्स देते हुए कहा, छात्र अपने कमजोर टॉपिक्स पर अधिक समय दें। कंसेप्ट की समझ विकसित करने के लिए नियमित रूप से अभ्यास करें। यदि आवश्यक हो तो सब्जेक्ट वाइज विशेषज्ञों और प्रशिक्षकों की मदद लें। किसी भी टॉपिक को अधूरा न छोड़ें। सूत्रों, अवधारणाओं, संकेतकों और महत्वपूर्ण अध्यायों के सक्षिप्त नोट्स बनाएं। नियमित रूप से आत्म-मूल्यांकन भी करें। श्री अहमद ने नर्सिंग में देश की सबसे कठिन परीक्षा एनओआरसीईटी को क्रैक करने के लिए अनुभव भी साझा किए। श्री नियाज़ तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के एल्युमिनाई रिलेशन सेल-एआरसी की ओर से कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित एल्युमिनाई टॉक में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पहले एल्युमिनाई श्री नियाज़ अहमद लोन, एआरसी के ज्वाइंट डायरेक्टर प्रो. निखिल रस्तोगी, नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर नर्सिंग कॉलेज की उप प्राचार्या प्रो. जसलीन एम., एल्युमिनाई समन्वयक प्रो. रामनिवास, श्री गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।