- पाक को छह रन से हरा लगातार दूसरी जीत के साथ भारत ग्रुप ए में शीर्ष पर
- बड़े जिगरे से खेलने वाले भारत के ऋषभ पंत ने बनाए सबसे ज्यादा 42 रन
- पाक पर मंडराया ग्रुप चरण में ही बाहर होने का गंभीर खतरा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के ‘ब्रह्मास्त्र दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने पाकिस्तान पस्त हो गया। बल्ले से अकेले बड़े जिगरे से खेलने वाले ऋषभ पंत की 31 गेंदों में छह चौकों की मदद से 42 रन की तेज पारी के बावजूद भारत की टीम टॉस जीत पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर 19 ओवर में मात्र 119 रन पर ढेर हो गई। मैन ऑफ दÓ मैच बुमराह(3/14) की अगुआई में तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया (2/24), अर्शदीप सिंह (1/31) की त्रिमूर्ति ने 15 ओवर में चार विकेट पर 80 रन बना जीत की ओर बढ़ती पाकिस्तान को न्यूयॉर्क के नसउ काउंटी इंटरनैशनल मैदान पर आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप ए में रविवार देर रात सांस रोक देने वाले बेहद रोमांचक मैच में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की 31 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में मात्र सात विकेट पर 113 रन पर रोक भारत को हार के जबड़े से निकाल कर छह रन से जीत दिलाई।
भारत ने इस जीत के साथ पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 क्रिकेट विश्व कप में आठ मैचों में सातवीं जीत दर्ज कर अपना रिकॉर्ड 7-1 कर अपनी श्रेष्ठïता बरकरार रखी । बेशक बुमराह मैन ऑफ द मैच क हकदार थे लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 42 रन की तेज पारी खेलने के साथ तीन कैच लपक उनसे कहीं भी पीछे नहीं थे। भारत ग्रुप ए में मेजबान अमेरिका की तरह लगातार दूसरी जीत के साथ अपनी बेहतर नेट रन रेट से शीर्ष पर पहुंच गया। अपने पहले मैच में अमेरिका से सुपर ओवर में हारने वाली पाकिस्तान पर ग्रुप चरण में ही बाहर होने का गंभीर खतरा मंडराने लगा।
पाकिस्तान को आखिरी छह ओवर मे जीत के लिए 40 रन की दरकार थी और उसके छह विकेट बाकी थे। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 44 गेंद पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन खेल रहे तब बुमराह ने पारी के 15 वें ओवर की पहली ही स्विंग हो कोण बना भीतर आती गेंद पर रिजवान को बोल्ड कर पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 80 रन कर उसकी पारी ऐसी बिखेरी वह संभल ही नहीं पाई। बुमराह ने सबसे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (13 रन, 10 गेंद, दो चौके) को पहले स्लिप में सूर्य कुमार यादव के हाथों कैच भारत को पहली कामयाबी दिलाई। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने उस्मान खान(13 रन, 15 गेंद, एक चौका) को तेज से स्पिन हो भीतर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया जबकि फख्र जमां (13रन, 8 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को हार्दिक पांडया की ने ऑफ स्टंप पर बाहर निकलती गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा उसका स्कोर 12.2 ओवर में तीन विकेट पर 73 रन कर दिया। हार्दिक पांडया ने इसके बाद शादाब खान(4रन,7 गेंद) ने हार्दिक के बाउंसर को उड़ाने की कोशिश लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा ले उछली और ऋषभ पंत ने अपना दूसरा कैच लपकने और हार्दिक ने दूसरा विकेट चटका पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 88 रन कर दिया।
इफ्तिखार ने पारी के 19 वें बुमराह के चौथे व आखिरी ओवर की आखिरी फुलटॉस को उड़ाने की कोशिश की और अर्शदीप ने स्कवॉयर लेग पर बेहतरीन कैच पाकिस्तान का स्कोर छह विकेट पर 102 कर दिया। मैच के आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी यह ओवर अर्शदीप ने फेंका और इसकी पहली तेज यॉर्कर को रोकने की कोशिश में इमाद वसीम (15 रन, 23 गेंद, एक चौका)ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमाया और पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 102 हो गया और इसमें नसीम शाह ने दो चौकों की मदद से दस रन बना अविजित रहे और पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना मैच हार गया।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की 31 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 42 रन की तेज पारी के बावजूद पाकिस्तान के रफ्तार के सौदागर नसीम शाह (3/21), मोहम्मद आमिर (2/23), शाहीन शाह अफरीदी (1/29) और हैरिस रउफ (3/21) की चौकड़ी ने आपस में नौ विकेट बांट कर भारत को पहले बल्लेबाजी दावत देकर 19 ओवर में मात्र 119 रन पर ढेर कर दिया। ऋषभ पंत ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर कप्तान बाबर आजम को मिड ऑफ पर कैच थमा छठे बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले अक्षर पटेल ((20 रन, 18 गेंद, एक छक्का, दो चौके))के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 रन तथा सूर्य कुमार (7 रन, 8 गेंद, एक चौका) के साथ चौथे विकेट की 31 रन की उपयोगी भागीदारी की। भारत ने शिवम दुबे के रूप में पांचवां विकेट 95 पर खोने के बाद ऋषभ पंत सहित अंतिम पांच विकेट मात्र 24 रन जोड़ कर खो दिए।
मोहम्मद आमिर ने अपने तीसरे ओवर में लगातार गेंदों में पहले जम कर खेल रहे ऋषभ पंत को कप्तान बाबर आजम के हाथों मिड ऑफ पर कैच करा उसका स्कोर छह विकेट पर 96 कर दिया और अगली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा को मिड ऑफ ही इमाद वसीम के हाथों कैच कराया जबकि हैरिस रउफ ने अपने तीसरे ओवर में पहले हार्दिक पांडया (7 रन, 12 गेंद, एक चौका) को इफ्तिखार अहमद के हाथों लॉन्ग लेग पर कैच करा भारत का स्कोर आठ विकेट पर 112 कर दिया और अगली गेंद पर जसप्रीत बुमराह (0) को इमाद वसीम के हाथों शॉर्ट कवर पर कैच कराया। मोहम्मद सिराज नेपारी के 19वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी की आखिर गेंद को ऑन ड्राइव किया और दूसरे छोर से अर्शदीप तेज रन के लिए दौड़ और बाबर आजम मिड से तेज थ्रो से उन्हें रन आउट कर भारत की पारी समेट दी।
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान द्वारा पहले बल्लेबाजी की दावत दिए जाने पर बारिश से मैच के चलते एक ओवर के बाद खेल रुकने तक बिना क्षति आठ रन बनाए थे लेकिन इसके बाद करीब आधा घंटा बारिश से खेल रुक गया और इससे इन दोनों की एकाग्रता भंग हुई। विराट कोहली (4 रन, 3 गेंद, एक चौका) ने पारी के दूसरे ओवर में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह की पहली ही गेंद पर कवर के बीच चौका लगाया उनकी तीसरी गेंद पर आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में कवर पॉइंट पर उस्मान को कैच थमा दिया और भारत ने पहला विकेट मात्र 12 रन पर खो दिया। विराट के आउट होने पर बाएं हाथ के ऋषभ पंत कप्तान रोहित शर्मा का साथ देने क्रीज पर उतरे।आक्रामक अंदाज में दिखे कप्तान रोहित शर्मा (13 रन, 12 गेंद, एक छक्का, एक चौका) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शहीन शाह अफरीदी की गेंद को स्विंग के लिए खेले लेकिन गेंद स्विंग नहीं हुई और स्कवॉयर लेग पर हैरिस रउफ को कैच थमा दिया और भारत अपने दो विकेट 19 रन पर खो कर गहरे संकट में फंस गया। संकट की इस घड़ी में भारत ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सूर्य कुमार यादव की बजाय बाएं हाथ के अक्षर पटेल को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। नसीम शाह की जगह अगले ओवर में गेंद तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने संभाली और इसमें ऋषभ पंत को फ्लिक कर तीन रन दौड़ अपना खाता खोला और इस ओवर में चार रन बने। शहीन शाह अफरीदी के तीसरे और पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद को स्कवॉयर ड्राइव कर अक्षर पटेल ने चौका जड़ा और अगली गेंद को स्लिप के उपर से खेल छक्का जड़ने के साथ इस ओवर में 14 रन लेकर भारत के स्कोर को दो विकेट पर 38 रन पर पहुंचाया। ऋषभ पंत ने मोहम्मद आमिर के दूसरे ओवर में दो चौके जड़े भारत के स्कोर को छह ओवर पहले पॉवरप्ले के खत्म होने पर दो विकेट पर 50 रन पर पहुंचाया। अक्षर पटेल (20 रन, 18 गेंद।एक छक्का, दो चौके)ने नसीम शाह के दूसरे और पारी के आठवें ओवर की चौथे ओवर की गेंद को क्रीज छोड़ उड़ाने के लिए चूके और भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और भारत ने अपना तीसरा विकेट 58 रन पर खो दिया। अक्षर ने आउट होने से पहले ऋषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 रन की भागीदारी की। तब सूर्य कुमार उतरे और उन्होंने नसीम के इस ओवर की आखिरी गेंद को सीधा ड्राइव कर चौका जड़ अपना खाता खोता। तब नसीम शाह का गेंदबाजी विश्लेषण था 2-0-16-2। ऋषभ पंत ने पारी के दसवें और तेज गेंदबाज सुहेल रउफ के पहले ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंदों लगातार तीन चौके जड़े और अगली गेंद पर एक लेने सहित 13 रन ले दस ओवर भारत के स्कोर को तीन विकेट पर 81 रन पर पहुंचाया। तब ऋषभ पंत 23 गेंद खेल कर पांच चौकों की मदद से 34 और सूर्य कुमार यादव चार गेंद खेल एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर क्रीज पर थे। क्रीज पर जूझते नजर आए सूर्य कुमार (7 रन 8 गेंद, एक चौका) ने तेज गेंदबाज हैरिस रउफ के दूसरे ओवर की गेंद की पिच पर पहुंचे ड्राइव करने की कोशिश में मिड ऑफ पर मोहम्मद आमिर को कैच थमा दिया। भारत ने चौथा विकेट 89 रन पर खो दिया । सूर्य ने आउट होने से पहले ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 31 रन की उपयोगी पारी खेली।
शिवम दुबे (3 रन, 9 गेंद) नसीम शाह के तीसरे और पारी के 14 वें ओवर की चौथी गेंद धीमी गेंद को अपनी क्रीज में खड़े खड़े खेलने की कोशिश में उन्हे ही वापस कैच थमा और भारत पांचवां विकेट 95 पर खो कर संकट में फंस गया। तब नसीम शाह का गेंदबाज विश्लेषण था 3-0-18-3। ऋषभ पंत अंतत 15 वें मोहम्मद आमिर के तीसरे ओवर की तेज सी अंदर आती गेंद को उड़ाने की कोशिश में बाबर आजम को मिड ऑफ पर कैच थमा बैठे और अगली ही गेंद पर रवींद्र उनकी तेजी से मूव होती गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में मिड ऑफ पर इमाद वसीम को कैच थमा दिया और भारत ने सात विकेट मात्र 96 रन पर खो दिए। मोहम्मद आमिर ने अपने तीसरे ओवर में मात्र एक रन देकर दो विकेट चटकाए। भारत ने दो रन के भीतर तीन विकेट खो दिए। भारत ने 15 ओवर में सात विकेट खोकर 97 रन बनाए थे। हैरिस रउफ ने अपने तीसरे ओवर में पहले हार्दिक पांडया (7) के इफ्तिखारके हाथों और अगली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह (0) को इमाद वसीम के हाथों शॉर्ट कवर पर कैच भारत का स्कोर नौ विकेट पर 112 रन कर दिया,