जम्पा के स्पिन का जाल बुन जड़े विकेट के ‘चौके’ से ऑस्ट्रेलिया सबसे पहले सुपर 8 में

Australia is first in Super 8 due to the 'fours' of Jampa's spin woven wicket

  • ऑस्ट्रेलिया ने नामिबिया को नौ विकेट से हरा लगातार तीसरी दर्ज की
  • जम्पा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : लेग स्पिनर एडम जम्पा ने स्पिन का जाल बुन गेंद से ‘चौका’ जड़ टी-20 क्रिकेट में विकेटों का ‘शतक’ पूरा कर ऑस्ट्रेलिया को नामिबिया के खिलाफ नॉर्थ साउंड (वेस्ट इंडीज) में बुधवार को नौ विकेट से जीत दिला ग्रुप बी में तीन मैचों से छह अंकों के साथ आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप में सबसे पहले सुपर 8 में प्रवेश दिलाया। ऑस्ट्रेलिया अपने शुरू के तीनों मैच जीत जहां ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गया वहीं इसी ग्रुप से सुपर 8 में दूसरी टीम के लिए मौजूद चैंपियन इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच लड़ाई है। ऑस्ट्रेलिया के बाद स्कॉटलैंड की टीम तीन मैचों में दो जीत और इंग्लैंड के खिलाफ बारिश के कारण मैच बारिश धुलने से मिले एक अंक के साथ कुल पांच लेकर दूसरे स्थान पर है। वहीं नामिबिया के तीन मैचों से मात्र दो अंक हैं जबकि इंग्लैंड के दो मैचों से मात्र एक अंक है और वह अब अपने बाकी दोनों मैच जीत अभी भी सुपर 8 में स्थान बनाने की उम्मीद जिंदा रखे हुए है।

ऑस्ट्रेलया के लेग स्पिनर एडम जम्पा (4/12) ने नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम ने तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड (2/18) और मरकस स्टोइनस (2/9) के साथ मिलकर आपस में आठ विकेट बांट नामिबिया को पहले बल्लेबाजी की दावत दे कप्तान गेरहर्ड इरासमस की 43 गेंदों पर एक छक्के और चार चौकों की मदद से बनाए 36 रन के बावजूद मात्र 17 ओवर में मात्र 72 रन पर ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस और नाथन एलिस ने भी एक एक विकेट चटकाया। जम्पा ने नामिबिया के बरनार्ड शुल्ज को बेहतरीन गुगली पर बोल्ड कर टी-20 अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में सौ विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाज बन गए है।

जवाब में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (20 रन, 8 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के तेज आगाज के बाद मात्र 21 रन के स्कोर पर तेज गेंदबाज डेविड वीज की गेंद पर रूबेन ट्रेम्पलमैन की पर कैच थमाने के बाद सलामी बल्लेबाज ट्रेविज हेड (अविजित 34, 17 गेंद, पांच चौके व एक छक्का) और कप्तान मिचेल मार्श (अविजित 18, 9 गेंद, एक छक्का, तीन चौके)की दूसरे विकेट की 53 रन की असमाप्त भागीदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलया ने ओवर में आनन-फानन में मात्र 5.3 ओवर एक विकेट खो 74 रन बना मैच जीत लिया।

‘जम्पा ऑस्ट्रेलियाई टीम के ढांचे में सबसे अहम खिलाड़ी’
हमारी गेंदबाजी टीम ने वाकई दमदार प्रदर्शन किया। पिच बढ़िया थी और इस पर गेंद स्विंग हो रही थी ।हमारी ऑस्टे्रेलियाई टीम ने पेेशेवर प्रदर्शन किया। सुपर 8 के लिए क्वॉलिफाई करना बहुत बढ़िया रहा। स्कॉटलैंड के मैच के बाद हम खासे व्यस्त हो गए और हमने काम का बोझ बांटने की कोशिश की। यदि आप एडम जम्पा के करियर पर निगाह डालेंगे तो पाएंगे हमारी ऑस्ट्रेलियाई टीम के ढांचे में वह पिछले चार पांच बरस में वह सबसे अहम खिलाड़ी हैं। बड़े मौकों और दबाव में पर बड़ा प्रदर्शन करना जम्पा को पसंद है और वह वाकई बहुत बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं।-मिचेल मार्श, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान
‘यह ट्रॉफी घर ले जाने की ओर पहला कदम है’

‘अपनी ऑस्ट्रेलियाई टीम को जिताना और सुपर 8 के लिए क्वॉलिफाई करना एक शानदार अहसास है। हमें मालूम है कि यहां की पिच पर गेंदबाजी करना चुनौती है। हम खुश हैं और यह ट्रॉफी घर ले जाने की ओर पहला कदम है, बेशक हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है। -एडम जम्पा, ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर