वन एवं पर्यावरण मंत्री के प्रतिदिन पौधारोपण की पहल को राज्यपाल ने सराहा

Governor appreciated the initiative of Forest and Environment Minister to plant trees every day

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : राज्यपाल श्री कलराज मिश्र एवं उप मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा एवं वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने शुक्रवार को अलवर जिले में राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य यूनिवर्सिटी के संविधान पार्क में पौधारोपण किया।

राज्यपाल श्री मिश्र ने वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा की पर्यावरण संरक्षण में प्रतिदिन एक पौधा लगाने के निर्णय को सकारात्मक पहल बताया। उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचन्द बैरवा ने कहा कि श्री शर्मा ने वन एवं पर्यावरण मंत्री का पदभार ग्रहण करने के साथ ही प्रतिदिन एक पौधा लगाने का जो संकल्प लिया है जो पर्यावरण संरक्षण के संदेश का बेहतरीन उदाहरण है।

इस दौरान अलवर जिला कलक्टर श्री आशीष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द शर्मा, राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शील सिंधू पाण्डे, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कै. फैलीराम मीणा सहित संबंधित अधिकारी एवं प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित रहे।