उत्तराखंड जल संस्थान एवं पेयजल निगम संयुक्त मोर्चे द्वारा धरना प्रदर्शन जारी

Protest continues by Uttarakhand Jal Sansthan and Drinking Water Corporation Joint Front

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : उत्तराखंड जल संस्थान एवं पेयजल निगम संयुक्त मोर्चे द्वारा पेयजल विभाग के राजकीय कारण करने तथा राजकीय कारण में विलंब होने की स्थिति में वेतन भत्ते एवं पेंशन इत्यादि का भुगतान ग्लोबल के अंतर्गत ट्रेजरी के माध्यम से दिलाए जाने के संबंध में पूर्व से निर्धारित दिनांक 11 जून 2024 से दिनांक 15 जून 2024 तक पांचवें दिन भी जल संस्थान जल भवन नेहरू कॉलोनी देहरादून में धरना प्रदर्शन जारी रहा l पेयजल सचिव द्वारा संदर्भित प्रकरण के संबंध में तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए दोनों विभागों का अधिकारियों को निर्देशित किया गया l संयुक्त मोर्चे के संयोजक रमेश बिंजोला एवं विजय खाली द्वारा अपने संबोधन में कहा है कि जल संस्थान एवं जल निगम के प्रबंधक पक्ष द्वारा शासन को भेजे जाने वाली रिपोर्ट एवं प्रस्ताव के उपरांत दिनांक 18 जून 2024 को मुख्य सचिव महोदया से होने वाली वार्ता पश्चात ही संयुक्त मोर्चे की बैठक में आगामी कार्रवाई के लिए निर्णय लिया जाएगा l आज धरना स्थल की अध्यक्षता संजय जोशी प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन उत्तराखंड प्रदेश द्वारा की गई l

बैठक को गढ़वाल मंडल संयोजक श्याम सिंह नेगी, शिशुपाल रावत, लक्ष्मी नारायण भट्ट, संदीप मल्होत्रा, रामचंद्र सेमवाल, आशीष तिवारी, निशु शर्मा, मेहर सिंह, रणवीर सिंह पंवार, रमेश चंद्र शर्मा, निशु शर्मा, सतीश पर्चा, मनीराम व्यास, अशोक हरदयाल, अमित कुमार, धूम सिंह सोलंकी, जीवानंद भट्ट, वासुदेव राणा, प्रवीण सैनी आदि कर्मचारियों ने संबोधित किया। धरना स्थल पर धन सिंह चौहान डीपी बद्री राजेंद्र बिष्ट चतर सिंह नरेंद्र पाल सरिता नेगी सुभाष सलोत्रा नरेंद्र अशोक रामेश्वर डबल भगवती प्रसाद आदि कर्मचारी उपस्थित थे ।