News by shahi khabar
विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध अब तक 87,803 छापें और 11,473 मुकदमे दर्ज किए गए। 6,03,435 ली0 अवैध शराब बरामद तथा 10,83,402 कि०ग्रा० लहन को मौके पर नष्ट किया गया। 3,503 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, 97 वाहन जब्त किए गए। एक दिन में दर्ज हुए 436 मुकदमे और 26,552 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 37,030 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। 74 अभियुक्त गिरफ्तार कर आबकारी एवं सुसंगत धाराओं में हुई कार्यवाही और 01 वाहन किया गया जब्त चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों पर कार्यवाही करते हुए अधिक मात्रा में शराब बरामद कर मौके पर भारी मात्रा में लहन एवं भट्ठियों को नष्ट किया गया।
जनपदों में की गयी बड़ी कार्यवाही-जनपद झॉंसी में आबकारी एवं पुलिस द्वारा कच्ची शराब के विरूद्ध व्यापक कार्यवाही करते हुए 700 ली0 कच्ची शराब बरामद की गयी तथा 7800 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट करते हुए 05 अभियोग दर्ज किये गये। जनपद बस्ती में एक स्कार्पियों गाड़ी से 705 पौव्वा अवैध देशी शराब बरामद करते हुए सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर प्रवर्तन कार्यवाही कर 475 ली0 कच्चीा शराब बरामद करते हुए 400 कि0ग्रा0 लहन नष्ट किया गया तथा 04 अभियोग पंजीकृत किये गये। जनपद जौनपुर में अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी के दौरान बदलापुर, मछलीशहर, शाहगंज आदि थानान्तर्गत संदिग्ध स्थानों पर कार्यवाही करते हुए आबकारी टीम द्वारा 528 ली0 शराब बरामद की गयी तथा 07 मुकदमें पंजीकृत किये गये। जनपद बहराइच के रामगांव, कैसरगंज, नानपरा आदि संदिग्ध् अड्डों पर आबकारी टीम द्वारा छापेमारी करते हुए 450 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा 950 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट करते हुए 07 अभियोग दर्ज किये गये। जनपद सुल्तानपुर में लम्भुआ थानान्तर्गत कई संदिग्ध स्था्नों पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 450 ली0 कच्ची शराब बरामद करते हुए 500 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट कर 05 अभियोग पंजीकृत किये गये।
मण्डलवार पकड़े गये अभियोग एवं की गयी जब्ती-कार्यवाही के क्रम में आजमगढ़ मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपद आजमगढ़, बलिया एवं मऊ में संदिग्धो अड्डों पर छापेमारी के दौरान कुल 2120 ली0 अवैध शराब बरामद करते हुए 16 मुकदमें पंजीकृत किये गये। प्रयागराज मण्डल में अवैध शराब निर्मित करने वाले संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 1672 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी तथा 42 मुकदमें पंजीकृत किये गये एवं 3120 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया। बस्ती मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों के अवैध शराब निर्मित करने वाले अड्डों पर दबिश कार्यवाही करते हुए 1721 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी तथा 11 मुकदमें पंजीकृत किये गये। लखनऊ मण्डल में 75 अभियोग पंजीकृत करते हुए 2238 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा 7700 कि0ग्रा0 लहन तथा कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट कर 15 व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। गोरखपुर मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों के अवैध शराब निर्मित करने वाले अड्डों पर दबिश कार्यवाही करते हुए 1825 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी तथा 17 मुकदमें पंजीकृत किये गये। अयोध्या मण्डल के अन्तर्गत संदिग्ध स्थानों पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 22 मुकदमें दर्ज कर 1701 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी तथा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी। मेरठ मण्डल में छापेमारी की कार्यवाही में 23 अभियेाग दर्ज करते हुए 1567 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी। सहारनपुर मण्डल के जनपदों में 15 मुकदमें पंजीकृत किये गये तथा 1950 लीटर शराब बरामद कर 900 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया।
इसी क्रम में छापेमारी के दौरान वाराणसी मण्डल में 1276 ली0, मिर्जापुर मण्डल में 751 ली0, देवीपाटन मण्डल 1151 ली0, बरेली मण्डल में 1060, मुरादाबाद मण्डल में 1573, आगरा मण्डल में 1370, अलीगढ़ मण्डल में 810 ली0, कानपुर मण्डल में 1592 ली0, झांसी मण्डल में 1275 तथा चित्रकूट मण्डल में 945 ली0 शराब की बरामदगी की गयी तथा स्टाफ द्वारा भारी मात्रा में लहन एवं शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण एवं भट्ठियों को बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया।