रविवार दिल्ली नेटवर्क
मुंबई: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक से पहले शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया है। स्टार भाला फेंक खिलाड़ी ने खेलों में स्वर्ण पदक जीता। फ़िनलैंड के तुर्कू में आयोजित गेम्स में नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता। तीसरे प्रयास में उन्होंने बेहतरीन थ्रो किया. नीरज ने दिखाया कि ओलंपिक से पहले उनकी फॉर्म अच्छी है।
फिनलैंड की टोनी केरेनन प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 84.19 मीटर की थ्रो के साथ रजत पदक पक्का किया। फिनलैंड के ओलिवर हालेंडर 83.96 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
अच्छी शुरुआत के बाद नीरज पिछड़ गये. उन्होंने अपने पहले प्रयास में 83.62 मीटर भाला फेंका. इसके बाद दूसरे प्रयास में वह 83.45 मीटर का थ्रो फेंकने में सफल रहे. ओलिवर ने अपने दूसरे प्रयास में 83.96 मीटर थ्रो किया. नीरज ने तीसरा अच्छा प्रयास किया और आगे निकल गये.