उत्तर प्रदेश होमगार्ड कर्मी अपनी दैनिक ड्यूटी को लेकर के हलकान…!

रविवार दिल्ली नेटवर्क

टूंडला : कोतवाली में होमगार्ड अपनी दैनिक ड्यूटी क़ो लेकर होमगार्ड कर्मियों में आपस में तू-तू में-में से हलकान रहते हैं!

टूंडला कोतवाली में कार्यरत डाक मुंशी द्वारा लगाई जाती हैं जवकि उत्तर प्रदेश होमगार्ड के अधिकारियों का अपने स्टॉफ की डियूटी लगाने का अधिकार हैं वह अधिकार स्थानीय कोतवाली में डाक विभाग के लिपिकों ने हथिया रखा हैं वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश होम गार्ड के कम्पनी कमानडर क़ो थाना नगला सिंघी में अपने डियूटी क़ो अंजाम देना पड़ रहा जवकी उत्तर प्रदेश होम गार्ड विभाग में थाना प्रभारी व कम्पनी कमाडर ही एक रेंक के होते हैं, वर्तमान समय में कम्पनी कमाडर थाना नगला सिंघी में अपनी डियूटी क़ो अंजाम दे रहे, जवकी हर विभाग के अधिनियम भी होते हैं!की अपने कुछ नियम व कायदे हैं, सूत्रों से पता चला हैं की कम्पनी कमाडर ही अपने कर्मियों की डियूटी लगाने का अधिकारी होता हैं जवकी जिला कमाडेंट के यहां से डियूटी इंचार्ज बना कर टूंडला वलाक की जिम्मेवारी होती हैं परन्तु उत्तर प्रदेश पुलिस व होमगार्ड विभाग में मतभेद के चलते होम गार्ड कर्मी परेशान हाल में हैं क्या जिला प्रसासन इन होमगार्ड कर्मियों की समस्या का निराकरण कब करेगा यह एक अहम मुद्दा हैं!ज्ञात हो की पुलिस विभाग के डाक मुंशी की कार्य शैली के चलते सार्वजनिक स्थान पर अपनी आप बीती बखान करते नजर आ सकते हैं!