साल्ट स्टॉर्म के आगे वेस्टइंडीज ने घुटने टेके, इंग्लैंड ने 18वें ओवर में जीत दर्ज की

West Indies succumbed to the salt storm, England won in the 18th over

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नयी दिल्ली: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 180 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 8 विकेट रहते हुए यह चुनौती पूरी कर ली.

इंग्लैंड ने ओपनर फिल साल्ट के नाबाद 87 रन और जॉनी बेयरस्ट्रॉ के नाबाद 48 रन के दम पर इस चुनौती को 17.3 ओवर में पूरा कर लिया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 25 रन बनाये. मोईन अली 13 रन बना सके.

साल्ट और बेयरस्ट्रॉ ने जबरदस्त पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिलाई। हालांकि, वेस्टइंडीज के गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे।

सुपर 8 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दूसरे ग्रुप में हैं. बुधवार को इस ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रनों से हरा दिया. प्रत्येक समूह में 4 टीमें हैं। इस ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी.

10 ओवर में 82 रन बने
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सुपर 8 मैच में पहली बार गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसा लग रहा था कि कप्तान का ये फैसला गलत हो रहा है. क्योंकि उस समय वेस्टइंडीज ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 82 रन बनाए थे.

वेस्टइंडीज जिस गति से रन बना रहा था उससे लग रहा था कि 200 का आंकड़ा पार कर जाएगा। लेकिन खेल के दूसरे भाग में इंग्लिश गेंदबाजों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों पर लगाम लगा दी. इससे वे 20 ओवर में 180 रन बना सके.