जिला योजना की बैठक में 70 करोड़ 20 लाख 50 हजार का परिव्यय अनुमोदित हुआ

An outlay of Rs 70 crore 20 lakh 50 thousand was approved in the district planning meeting

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : हल्द्वानी (जनपद नैनीताल) में जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुयी। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने की।

जिला योजना की बैठक में 70 करोड़ 20 लाख 50 हजार का परिव्यय अनुमोदित हुआ, जिसमें की पिछले वर्ष के सापेक्ष 8.03 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

जनपद के लिए अनुमोदित परिव्यय में से सामान्य के लिए 55 करोड़ 92 लाख 10 हजार, स्पेशल कंपोनेंट सब प्लान योजना के लिए 13 करोड़ 47 लाख 30 हजार और ट्राइबल सब प्लान के लिए 81 लाख 10 हजार का परिव्यय अनुमोदित किया गया।
बैठक में जनपद नैनीताल के विकास कार्यों पर चर्चा हुई तथा अधिकारियों को विकास कार्यो को पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण तरीके से तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

वहीं इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बेस हॉस्पिटल में आ रही पानी की समस्या सहित कई अन्य समस्याओं के संबंध में अवगत कराया जिसे लेकर संबंधित अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की और सभी समस्याओं को अतिशीघ्र दूर करने के दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती बेलला टोलिया, विधायक व पूर्व मंत्री बंशीधर भगत, विधायक डॉ. मोहन सिंह विष्ट, विधायक श्रीमती सरिता आर्य, ब्लाक प्रमुख रामनगर श्रीमती रेखा रावत, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती गीता बिष्ट, सीडीओ अशोक कुमार पांडेय, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी मुकेश नेगी सहित जिला पंचायत सदस्य, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।