रविवार दिल्ली नेटवर्क
नयी दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में इंग्लैंड को 7 रनों से हरा दिया। यह सुपर 8 में दक्षिण अफ्रीका की लगातार दूसरी जीत है। जिससे उनका सेमीफाइनल में स्थान लगभग पक्का हो गया है। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 164 रनों की चुनौती रखी थी। इसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और पहले 10 ओवर में वह लड़खड़ा गई।
11 ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 61 रन था। इसके बाद हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन की 78 रन की साझेदारी ने इंग्लैंड को मैच में वापस ला दिया। लेकिन वे जीत नहीं सके।
अफ़्रीका के 163 रन
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 163 रन बनाये. क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने 86 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. एक समय ऐसा लग रहा था कि अफ्रीका आसानी से 200 रन का आंकड़ा पार कर लेगा. लेकिन मिडिल ओवर में टीम ने सिर्फ 52 रन बनाए. क्विंटन डी कॉक ने 38 गेंदों में 65 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे. डेविड मिलर ने भी 28 गेंदों में 43 रन बनाकर अफ्रीका को 163 रनों तक पहुंचाया.