वेस्ट इंडीज ने अमेरिका को 9 विकेट से शिकस्त दी

West Indies defeated America by 9 wickets

  • वेस्ट इंडीज ने बड़ी जीत के साथ नेट रन रेट बेहतर कर चुनौती बरकरार रखी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मैन ऑफ द मैच ऑफ स्पिनर रॉस्टन चेज के स्पिन का जाल बुन अपने करियर की सर्वश्रेष्ठï गेंदबाजी कर मात्र 19 रन दे चटकाए तीन विकेट और चोट के चलते बाहर ओपनर ब्रेंडन किंग की जगह एकादश में मिले मौके को पूरी तरह भुनाते हुए शाई होप की अविजित 82 रन की तूफानी पारी की बदौलत मेजबान वेस्ट इंडीज ने अमेरिका को ब्रिजटाउन में केनसिंगटन में शनिवार को आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप 2 के बेहद एकतरफा सुपर आठ मैच में नौ विकेट से करारी शिकस्त दे अपनी नेट रन रेट बेहतर कर अपनी चुनौती और सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार रखी। शाई होप ने तूफानी पारी खेल कर टी-20 करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने के साथ स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना करने वाले अपने आलोचकों के मुंह पर भी ताला जड़ दिया। इंग्लैंड यदि अपने आखिरी मैच में अमेरिका को हरा भी देता है तो तब वेस्ट इंडीज को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका से अपना सुपर आठ मैच जीतना ही काफी होगा क्योंकि उसकी नेट रन रेट उससे बेहतर है।
दक्षिण अफ्रीका शुक्रवार रात मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को सात रन से हरा ग्रुप दो में लगातार दूसरी जीत के साथ शीर्ष पर है और सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है। वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड दोनों ने दो -दो सुपर मैच खेल एक एक मैच जीता और एक एक मैच हारा है लेकिन नेट रन रेट के लिहाज से मेजबान टीम सबसे उपर है।
वेस्ट इडीज के गेंदबाजों ऑफ स्पिनर रॉस्टन चेज (3/19), तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल (3/31) व अल्जारी जोसेफ (2/31) ने टॉस जीत कर पहले फील्ंिडग करने के अपने कप्तान रॉमैन पॉवेल के फैसले को सही साबित कर अमेरिका को 19.5 ओवर में मात्र 128 रन पर ढेर कर दिया। अपने नियमित कप्तान मोनांक पटेल के बाहर होने से अमेरिका की टीम सलामी बल्लेबाज विकेटकीपर आंद्रियाज गस (29 रन, 16 गेंद एक छक्का, तीन चौके) और नीतिश कुमार (20 रन, 19 गेंद, दो चौके) की दूसरे विकेट की 48 रन की भागीदारी तथा मध्यक्रम में मिलिंद कुमार (19 रन, 21 गेंद, दो चौके) और शेडले वान शाकविक (18 रन, 17 गेंद, तीन चौके) की सातवें विकेट की 24 रन की भागीदारियों की बावजूद अमेरिका की टीम सस्ते में सिमट गई।
जवाब में शाई होप (अविजित 82 रन, 39 गेंद। आठ छक्के, चार चौके) की अपने सलामी जोड़ीदार जॉनसन चार्ल्स (15 रन, 14 गेद, दो चौके) के साथ सात ओवर में 67 तथा निकोलस पूरन (अविजित 27 रन, 12 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन की अटूट तूफानी भागीदारी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने मात्र 10.5 ओवर में एक विकेट खोकर 130 रन बना मैच जीत लिया।शाई होप ने अमेरिका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर की गेंद को लॉन्ग ऑफ के उपर से उड़ा अपने टी-20 अंतर्राष्टï्रीय करियर का सर्वोच्च स्कोर बना वेस्ट इंडीज को शानदार अंदाज में जीत दिलाई। अमेरिका के लिए एकमात्र विकेट भारतीय मूल के बाएं हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह ने चार्ल्स को मिलिंद कुमार के हाथों वाइड लॉन्ग ऑन पर लपकवा कर लिया।
‘यह बेहद खास जीत है’
‘हमारी वेस्ट इंडीज टीम के लिए यह बेहद खास जीत है। मेरा मानना है कि हमारी जीत में ऑफ स्पिनर रॉस्टन चेज ने अहम भूमिका निभाई। चेज ने गेंद संभालते ही अमेरिका पर कसी हुई स्पिन गेंदबाजी की बानगी दिखा अमेरिका पर शिकंजा कसा। इस जीत का श्रेय हमारी पूरी टीम को है। हमने अमेरिका के खिलाफ मैच में तय लक्ष्य को हासिल किया। होप ने मिले मौके को भुनाते हुए कमाल की बल्लेबाजी की। हमें टीम संयोजन के चलते ही उन्हें एकादश से बाहर रखना पड़ा था लेकिन जैसे ही उन्हें एकादश में खेलन का मौका मिला, उसे उन्होंने दोनों हाथों लपका। यह हमारी टीम की ताकत को दर्शाता है।-रॉमैन पॉवेल, वेस्ट इंडीज के कप्तान
‘हम अमेरिका की चुनौती के लिए तैयार हैं’
‘मेरा मानना है कि हमें 175-180 के करीब रन बनाने की जरूरत थी और हमने कम रन बनाए। हमने बीच के ओवरों में गुच्छों में विकेट गंवाए और हम इससे उबर नहीं पाई। बेशक हमने पॉवरप्ले में जल्दी ही कुछ विकेट चटकाने की कोशिश की। अब हमारा अगला मुकाबला इंग्लैंड से है और हम उसकी चुनौती के लिए तैयार हैं। -एरोन जोंस, अमेरिका के कप्तान